Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar ग्राम ग्राम में सफाई कर्मी फिर भी हैंसर चौराहे पर गंदगी का अंबार



लाख प्रयास के बाद भी स्वच्छ नही हो रहे चौराहें और गांव
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। स्वच्छता के नाम पर अभियान तो चलाए जाते , लेकिन जमीनी स्तर पर इनका असर देखने को नही मिलता। वर्तमान में कई चौक चौराहें में अस्वच्छता पसरी हुई है। कहीं पर सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, तो कही पर कूड़ा गांवो की सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार विकासखंड में कई ग्रामों में गंदगी फैली हुई है। ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वही विभागीय अधिकारियों द्वारा भी केवल स्वच्छता सर्वेक्षण तक इस ओर ध्यान दिया गया। बाद मे स्वच्छता ध्यान नही दिया जा रहा
धनघटा से हैंसर ब्लॉक के गांवों से लेकर कस्बों व बाजारों में गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है। गांवों व बाजारों से सफाई कर्मी तैनाती स्थल से गायब रहते हैं पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। इस समय अनेक प्रकार की संक्रमित बीमारियां फैलने का डर रहता है लेकिन गांवों में तैनात सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारियों से दूर रह रहे हैं। हैंसर बाजार ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित चौराहा है जहां पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है जो मुख्य सड़क के किनारे कुड़ा का ढेर दिखाई देता है। इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को कुड़े से बदबू का सामना करना पड़ता है । क्षेत्र मे लगातार बारिश से जगह जगह जलजमाव व गंदगी फैली हुई है। क्षेत्र के बभनौली, रजनौली, ददरवार, घोरांघ, जिगीना, सण्ठी, औराडाड़, सिरसी, कनैला, बैजनाथपुर, नटवावर सहित अनेक गांवों में बजबजाती नालियां जाम पड़ी हुई हैं।क्षेत्र के धनघटा थाना, तहसील, पौली ब्लॉक, हैंसर ब्लॉक, सीएचसी हैंसर के परिसर में जलजमाव हो गया है। जो सफाई व्यवस्था का पोल खोल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे