Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar ग्रामीण क्षेत्रों मे हो रही लगातार मौतों से ग्रामीण हुए भयभीत



गाँवो में जुकाम - बुखार से पीड़ित है दर्जनों लोग
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। तहसील क्षेत्र में बुखार एवं सांस लेने मे दिक्कत से लगातार मौते हो रही है । तहसील के अलग - अलग गांवो मे कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है परंतु ग्रामीण के क्षेत्रों मे कोरोना वायरस के लक्षण एवं पूर्ण जानकारी न होने के कारण लोग उसे गंभीरता पूर्ण नही ले रहे है। जिसकी वजह से प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लगातार लोगो को जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सहित निगरानी समिति का गठन किया गया है । परंतु लगातार सांस लेने एवं बुखार के कारण हो रही मौते आमजनमानस मे लगातार डर का माहौल पैदा करती जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेंहदावल के ग्रामीण क्षेत्र के सांडेकला, सांडेखुर्द, बनकसिया , करमैनी , सहित अन्य गाँवो मे लगातार मौते हुई है अभी भी इन सभी गाँवो मे बुखार सर्दी एवं साँस लेने सम्बन्धित अधिक संख्या मे लोग ग्रसित है। अगर स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर जांच करे तो दर्जनों लोगों के पॉजिटिव होने की संभावना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे