Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar एसओ ने किया बेलहर क्षेत्र में पैदल मार्च, लिया लॉक डाउन का जायजा



आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। जबसे सरकार ने लॉक डाउन किया है तबसे पुलिस के कार्य को बढ़ा दिया है। जिसके अनुपालन के लिए बेलहर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक चौराहों पर भ्रमण किया तथा लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने का संकेत दिया। इस दौरान अनावश्यक घूम रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
मंगलवार को बेलहर एसओ अनिल कुमार दूबे के नेतृत्व में एक प्लाटून पीएसी बल ने बेलवा सेंगर पिपरा प्रथम, राजघाट, बभनी, बेलहर खुर्द, बेलहर कलां सांथा, गनवरियां, लोहरसन, करनजोत,बेलहर होते हुए पर पहुंची इस दौरान उन्होंने कहा कि लाक डाउन में अनावश्यक रुप से घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गयी। वैश्विक कोरोना महामारी में सभी लोग घर पर ही रहें बिना किसी कार्य के घर से बाहर न निकलें तथा निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें इसके अलावां उन्होंने आने वाले त्योहार को लेकर भ्रमण किया इस दौरान एसओ अनिल कुमार दूबे,विजय कुमार यादव, सुग्गन सिंह, सदारुल आलमी, राजाराम गुप्ता लालबहादुर मौर्या, गुड्डू यादव, संदीप यादव, धनंजय यादव, विनय कुमार , समेत अनेक कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे