Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar समाजसेवी अब्दुल्ला खान ने जनहित में बढ़ाया कदम, लोगों को रोजगार से दिलवाने में कर रहे पहल



अब्दुल्ला खान ने केले की खेती में लोगों को दे रहे रोजगार : महंत विचार दास
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। सेमरियावां में रिलैक्सो डोमस्वेयर कंपनी ने लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए गांव के तरफ बढ़ी है। जनहित के साथ ही आपको बता दें कि यह कंपनी अगरबत्ती से शुरू किया रोजगार आज गांव को हरा - भरा बनाने में और
केले की खेती के माध्यम से आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ मजदूरों को घर बैठे रोजगार देने का काम कर रही है। खेतों में रोपाई से लेकर फलों की कटाई और फिर केले के पेड़ों को कटवाकर खेत खाली कराने तक मजदूरों की जरूरत होती है। गांव में ही रोजगार मिलने से मजदूरों को रोजी कमाने के लिए गैर जनपद पलायन नहीं करना पड़ता। ऐसे में केले की खेती से सैकड़ो मजदूरों को घर बैठे जीविका का अवसर मिल रहा है। कंपनी के निदेशक अब्दुल्ला खान की यह मुहिम लोगों में खूब सराहा जा रहा है। इस आसपास के लोगों को शुद्ध चायपत्ती, बिस्किट के साथ अन्य प्रोडक्ट कम दामों में लोगों को उपलब्ध कराया जाता है। अब्दुल्ला खान के इस मुहिम को देखने पहुंचे मगहर कबीर चौरा के महंथ विचार दास ने कहा कि लोग गांव से शहर की ओर रुख करते है़, लेकिन यह रिलैक्सो कंपनी के दूरदर्शी सोच को लेकर शहर से गांव की तरफ बढ़ी है। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए गांव को हरा भरा बनाने के साथ ही लोगों को रोजी – रोजगार मुहैया कराते हुए व्यवसायिक खेती को बढ़ावा एवं जनहित में किए जा रहे हैं। बहुत भाग्यशाली हैं इस जनपद के लोग जहां सूफी सन्त कबीर दास के महानिर्वाण होने का गौरव प्राप्त है़। उन्होंने कंपनी के निदेशक अब्दुल्ला के सोच की सराहना करते हुए कहा कि अब्दुल्ला साहब का प्रेम ही है़ जो सद्गुरु कबीर भोजन सेवा एवं वस्त्र दान के नेक कार्य को बढ़ावा मिल रहा है़। उन्होने यह भी कहा कि जीवन मे संस्कार और समाज मे सामाजिकता जितना जरूरी है़ उतना ही अब्दुल्ला खान जैसे लोगो की जरूरत है़।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे