Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, आधा दर्जन को भेजा जेल

इमरान अहमद

मनकापुर गोंडा: बुधवार को मनकापुर पुलिस ने 6 लोगों के पास से चार नाजायज़ तमंचा,5 कारतूस,दो चाकू,चाबी का गुच्छा,हथौड़ी,पेचकस व पिलास बरामद करते हुए जेल भेजने का दावा किया है। वहीं सूत्रों की मानें तो इन आरोपियों की गिरफ़्तारी तीन दिन पहले ही की गयी मगर पुलिस 23 जून को कर रही है 

मनकापुर पुलिस के अनुसार बुधवार को मुख़बिर की सूचना पर मनकापुर गाँव के पास एक आम के बाग में पहुँची पुलिस ने 6 शातिर अपराधी सलमान खान पुत्र वसीम खान निवासी मनकापुर गांव,रमेश पासी पुत्र रामदीन भिटौरा तरबगंज,अनिल यादव पुत्र स्वर्गीय राम लाल यादव  मोहम्मदपुर उमरीबेगमगंज,फूलचंद यादव पुत्र संतराम यादव कनकपुर थाना नवाबगंज,विनोद यादव रामसूरत यादव थाना नवाबगंज,कुलदीप तिवारी पुत्र बैजनाथ तिवारी वीरपुर थाना नवाबगंज को गिरफ्तार किया।जब इनकी जामा तलाशी ली गयी तो इनके पास से चार नाजायज तंमचा,5 कारतूस,दो अवैध चाकू,चाबी का गुच्छा,हथौड़ी,पेचकस व पिलास बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक का यह भी दावा है कि उक्त आरोपियों का लम्बा अपराधिक इतिहास है। जिनके विरुद्ध जनपद व गैर जनपद के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध मनकापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे