Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कप्तानगंज: टीकाकरण टीम की दगाबाजी से ग्रामीणों में रोष*

लेखपाल कृष्ण कुमार पाण्डेय के निर्देश पर इकट्ठा हुए थे ग्रामीण

प्रधान प्रतिनिधि तुलसीराम चौधरी ने टीम पर दगाबाजी का लगाया आरोप

लेखपाल की सूचना पर 21 व 23 जून को दो बार एकत्रित हुए ग्रामीण

सुनील उपाध्याय

बस्ती:टीकाकरण टीम की दगाबाजी से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । क्षेत्रीय लेखपाल  कृष्ण कुमार पाण्डेय के निर्देश पर ग्रामीण दिनांक 21 व 23 जून को दो बार ग्रामीण  कोविड टीकाकरण हेतु इकट्ठा हुए परन्तु टीककरण टीम के न पहुँचने से ग्रामीण टीकाकरण से बंचित रह गए ।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में सरकार ढूँढ़ - ढूढ़ कर लोगों का टीकाकरण कर रही है वहीं विकास खण्ड कप्तानगंज में स्थित ग्राम पंचायत बरहटा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आयी है जहाँ लेखपाल के निर्देश पर ग्रामीण दो दिन टीकाकरण के लिए एकत्रित हुए पर स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण टीम के न पहुँचने से ग्रामीण टीकाकरण से वंचित रह गए । पूरे प्रकरण पर प्रधान प्रतिनिधि तुलसीराम चौधरी ने बताया कि दो ग्रामीणों को टीकाकरण हेतु एकत्रित किया गया परन्तु स्वास्थय विभाग की लापरवाही से टीकाकरण न हो पाना दुर्भाग्य का विषय है जबकि सरकार ढूंढ़ - ढूढ़ का टीकाकरण करवा रही है और टीकाकरण पर पानी के तरीके से सरकार पैसा भी बहा रही है।  प्रधान प्रतिनिधि तुलसीराम चौधरी के साथ श्याम सुन्दर चौधरी , ग्राम पंचायत में तैनात समस्त सफाई कर्मचारी , रामजीत गुप्ता , प्रहलाद , रामभवन , इन्द्रजीत यादव आदि लोगों ने पूरे दिन टीकाकरण टीम का इन्तजार किया परन्तु टीम नहीं आयी । इस सम्बन्ध में जानकारी लेने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी से बात करना चाहा तो उनका मोबाइल नहीं उठा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे