Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:गन्ना मूल्य बकाया एव वेतन भुगतान की मांग को लेकर सीएम को भेजा पत्र

 

राजपूत करणी सेना के मंडल प्रवक्ता चदेश प्रताप सिह ने मुख्यमंत्री से कि आग्रह 

सुनील उपाध्याय

बस्ती । वाल्टरगंज चीनीमिल पर बकाया भुगतान गन्ना मूल्य का भुगतान एव कर्मचारियों के वेतन बकाए माग को लेकर राजपूत करणी सेना के मंडल प्रवक्ता चंदेश प्रताप सिह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर भुगतान कि मांग कि है।

पत्र मे उल्लेख किया गया है कि बस्ती जिले कि गोविंदनगर चीनी मिल वाल्टरगंज बस्ती पर बर्ष 2016,17 एवं 17,18 का लगभग 42 करोड पचास लाख रूपये गन्ना मूल्य एव तबसे आज तक का वेतन रिटेनर बैठकी बकाया है और चलती हुई चीनी मिल को बिना किसी सूचना या नोटिस के बन्द कर दिए है 


तब से किसान श्रमिक मिल चलाने व बकाया भुगतान के लिए संघर्षरत हैं सरकार व प्रशासन सभी विषय वस्तु स्थिति से वाकिफ हैं फिर भी किसानो श्रमिको की दयनीय दशा पर संवेदनहीन बने हुए हैं जिले के जनप्रतिनिधि भी किसानो श्रमिको की दशा पर गंभीर नहीं है दो वर्षों से कोरोनाकाल से श्रमिकों किसानों की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई है मिल चलाने के और वेतन गन्ना मूल्य भुगतान कराने के नाम पर केवल हाई स्टेंथ ड्रामा हो रहा है 2018से तथाकथित खरीददार आते हैं कभी राकेश वर्मा कभी विजय मिश्रा कभी बसंत चौधरी कभी कन्हैयालाल शर्मा जितने वर्ष से मिल बंद है उतने में हर वर्ष नये नये खरीददार आते रहे हैं यह खरीददार सीजन सत्र शुरू होने के दो महीने पहले आ जाते हैं माह अगस्त से नवंबर तक ड्रामा चलता है और दिसंबर तक समाप्त हो जाता है।सब ड्रामा गन्ना एलाटमेंट तक चलता है जिले में रोजगार के संसाधन नहीं है किसान श्रमिक अपने बेहाली बदहाली का आंसू बहा रहा है किसानों श्रमिकों का कोई पुरसाहाल नहीं है।भुखो मर रहे हैं श्रमिक किसान।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे