Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा: सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा न एकत्र करने को डीएम ने दिया निर्देश

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थानों के आसपास नियमित सफाई रखने एवं नगर क्षेत्र में कहीं भी कूड़े का ढेर न लगाने के निर्देश दिए हैं। करनैलगंज नगर क्षेत्र में गंदगी एवं जगह-जगह कूड़े के ढेर को लेकर जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के ईओ को निर्देश दिया है कि नगर क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ जहां लोगों का आवागमन होता हो या धार्मिक स्थलों के आसपास नियमित रूप से प्रतिदिन साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त की जाए। इसके साथ ही नगर क्षेत्र के किसी भी कोने में कूड़े के ढेर दिखाई न दें। कूड़ों को किसी एक निर्जन स्थान पर फेंकने एवं कूड़े को डंप करने के लिए नगर पालिका द्वारा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने गंदगी से होने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिए नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग को हमेशा अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है।


इसके अलावा विशेषकर किसी भी धार्मिक स्थल के आसपास गंदगी न होने पर जोर दिया है। जिलाधिकारी ने इस आशय के निर्देश सभी नगर पालिका परिषद को जारी किए हैं। यह भी कहा गया है कि नगर क्षेत्र के सभी मार्गो एवं सार्वजनिक स्थलों पर बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति न हो इसकी भी व्यवस्था बरसात के पूर्व किया जाना नितांत आवश्यक है। डीएम ने नगरीय सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए लगातार व नियमित सफाई के साथ दवाओं के छिड़काव के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि मार्गों के किनारे या धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे