Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या:रामभूषणदास को सन्तों ने बनाया मंगल भवन मन्दिर का महंत

वासुदेव यादव 

अयोध्या। रामकोट क्षेत्र स्थित मंगल भवन मंदिर का नया महंत मंगलवार को अयोध्या के सभी धर्म आचार्यों ने कंठी चद्दर भेंट कर व तिलक लगाकर रामभूषणदास उर्फ कृपालु जी महाराज को बनाया।

  इससे पूर्व मंदिर में विशेष पूजन अर्चन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महंती समारोह में दशरथ महल मंदिर के महंत बिंदु गदयाचार स्वामी देवेंद्रप्रसादाचार्य ने राम भूषणदास को कंठी चद्दर भेंट कर मंदिर का विधिक रुप से महंती का दायित्व सौंपा। उन्होंने कहा कि राम भूषणदास उर्फ कृपालु के मंदिर का महंत बनने से यहां के समस्त वार्षिक कार्यक्रमों को बल मिलेगा। इसके साथ ही मंदिर का और तेजी से विकास होगा। इसके उपरांत रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजयशरण, महंत अवधेश कुमार दास, अधिकारी राजकुमारदास, जगतगुरु राम दिनेश आचार्य, जगत गुरु रत्नेशरण, महंत महंत उद्धव शरण, महंत राम लखन दास आदि ने राम भूषण दास का कंठी चद्दर भेंट कर व तिलक लगाकर महंती का दायित्व सौंपे और हर्ष प्रकट करते हुए राम भूषण दास को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

  इसके उपरांत मंदिर में संतों व शिष्य का विराट भंडारा आयोजित किया गया। समारोह में आए समस्त संत महंत आदि का नवनियुक्त महंत राम भूषण दास जी महाराज ने अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान महंत गिरीश पति त्रिपाठी, महंत विवेकाचारी, महंत अर्जुनदास, महन्त शशिकांत दास, महंत बृजमोहन दास, महंत रामसुंदर शरण, सूर्य नारायण दास, सुदामादास, हाईटेक बाबा यमबीदास, महंत रामशरण, महंत गणेशानंद, महंत राममिलन शरण, महन्त जयराम दास, संजय शुक्ला, महंत संजयदास पहलवान हेमंत दास, संत दास व नंद लाल दास कोठारी सहित अन्य संत महंत आदि शामिल रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे