Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...ऑनलाइन मनाया गया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के महत्व व मनाए जाने के कारण के विषय में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने बच्चों को वर्चुअल जानकारी दी। साथ ही छात्र छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग भाषण तथा लघु नाटक प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग करके प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया ।



अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस ऑनलाइन मनाया गया । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा0 एमपी तिवारी ने बाल श्रम निषेध दिवस के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून को प्रत्येक वर्ष बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है । इस वर्ष आभासी अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। बाल श्रम निषेध दिवस का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम की वैश्विक स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना, बाल धर्म को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए आवश्यक प्रयास करने तथा लोगों को 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम ना करा कर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक करना है ।



पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से आराध्य यादव, वरुण कुमार श्रीवास्तव, काव्या पांडे, व सर्वेश शुक्ला, एलकेजी से एंजेल सिंह तथा रुद्र पांडेय, कक्षा यूकेजी से आशीष यादव, रूद्र श्रीवास्तव, आदर्श, कार्तिकेय सिंह, आद्या, आयुष शुक्ला तथा श्रेया श्रीवास्तव, कक्षा 1 से सौम्या, शांतनु, काव्या, तथा अभ्यांश कक्षा दो से सिद्धी, प्राख्या, आदित्य, व श्रेष्ठा कक्षा तीन से यति, प्रांजल, आशुतोष, रिद्धि, अथर्व, आयुष तथा सादिक कक्षा 4 से जायद, नव्या, कैश, नित्य मोदनवाल, विनायक, मानिक, तन्मय, अविरल, आस्था तिवारी, आराध्या श्रीवास्तव तथा दिव्यांश गुप्ता, कक्षा 5 से तान्या, निशांत, प्रिज्योत आकर व श्रेया ने भाग लिया । इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, अध्यापक राघवेंद्र त्रिपाठी, एके तिवारी, डीएन शुक्ल, डीडी पाण्डेय, राजमणि, मेराज अहमद, आरिज रजा अंसारी, अखिलेश शुक्ला, विश्वनाथ तिवारी, कपिल निषाद तथा अध्यापिका पूनम चौहान, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव व अंजली सिंह मौजूद थी । इसके अलावा राजीव श्रीवास्तव व मनोज शुक्ला ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कला एवं पोस्टर को देखकर सराहना की तथा प्रोत्साहित किया । अंत में प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर बच्चों द्वारा ऑनलाइन भेजे गए भाषण, निबंध क्राफ्ट तथा पोस्टर मेकिंग को देखकर बच्चों की प्रशंसा की तथा मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाद में पुरस्कृत करने का भी आश्वासन दिया ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे