Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मऊरानीपुर:ग्राम प्रधान पर दर्ज हुए फर्जी मामले की निष्पक्ष जांच कराने को लेकर प्रधानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

गिरवर सिंह 

झांसी:अखिल भारतीय पंचयात परिषद के बुंदेलखंड प्रभारी विक्रम सिंह तोमर के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रधानों ने आज सोमवार को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मऊरानीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपकर बताया कि ग्राम पंचायत खंनुवा की प्रधान ममता पटेल प्रधान संघ की सदस्य हैं। उक्त महिला प्रधान अपने गांव में मनरेगा के तहत गड्ढा खुदाई का कार्य करवा रही थी। और इस कार्य को मेट रविंद्र, राहुल देख रहे थे। तभी ग्राम के ही 5 दबंग लोग साइट पर काम कर रहे थे। और इन लोगों ने एक एक गड्ढा खोदने के बाद शराब मंगवाई। और पीने लगे और नशे में होकर मेट से झगड़ा कर रिकॉर्ड में 4 गड्ढे दर्ज करने की बात कहने लगे। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो सभी लो अब एक राय होकर दोनों की मारपीट करने लगे। और उन्होंने इस घटना की सूचना प्रधान को दी तो प्रधान के परिवार के लोग बीच-बचाव कराने के लिए साइड पर पहुंच गए।  उक्त लोगों ने प्रधान के परिवारीजनों के साथ मारपीट कर दी। तथा फर्जी मुकदमा थाना लहचूरा में रामसखी पत्नी बृजेंद्र ने प्रधान परिवार के राहुल पटेल, राम नरेश पटेल, चंद्रशेखर पटेल, अरविंद कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मामला दर्ज करवा दिया। ज्ञापन में उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर मामला खारिज करने की मांग प्रधानों ने की। ज्ञापन में आर्यन प्रताप सिंह जिला अध्यक्,  प्रधान अखिलेश राय, पुष्पेंद्र सिंह परिहार, मनोज पटेल, राजपाल सिंह, सर्वेश राय, शिवाजी राजा, दयाराम, सविता, कृपेन्द्र पटेल, नईम खान, हरमुख सिंह, संजय राजपूत, चरण सिंह, अखिलेश सिंह, गोपाल शर्मा सहित आदि प्रधानों के हस्ताक्षर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे