Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar लूट के मामले का हुआ पर्दाफाश, दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार



आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र में 8 जून को हुए लूट का पर्दाफाश करते हुए संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में पुलिस तुरंत हरकत में आई और बहुत ही कम समय में घटना को अंजाम देने वाले संतोष मद्धेशिया पुत्र राम कुमार मद्धेशिया निवासी थाना बघौली और बालेंद्र उर्फ बाले पुत्र रामदास निवासी बघौली को तत्कालिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा और 303 बोर के कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक लूटी गई पर्स, एक आधार कार्ड, पैन कार्ड, 450 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त की जाने वाली एक मोटरसाइकिल गिरफ्तार की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि दोनों ही अपराधियों का अपराधिक रिकॉर्ड जांचा गया है। जिसमें उन पर क्षेत्र के विभिन्न थानों में अपराध के मामले दर्ज हैं। यह वांछित अपराधी हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि अभियुक्तों ने पुलिस को बताया है कि 8 जून को बघौली स्थित बियर की दुकान के पास खड़े होकर आने जाने वाले लोगों को लूटने के उद्देश्य से रेकी कर रहे थे इन लोगों ने एक मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति जाते हुए देखा जिनको लूटने का प्लान बनाया पीछा करते हुए इन लोगों ने देवकली बढ़या के बीच गोनहा घाट तिराहे के पास उस दंपति को ओवरटेक कर कनपटी पर असलहा लगाकर पर्स, कान का झाला, मंगलसूत्र, सैमसंग मोबाइल फोन को छीन लिए थे। इस मामले में बखिरा थाना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक उदय शंकर द्विवेदी, उप निरीक्षक रामाधार यादव, हेड कांस्टेबल इरशाद अहमद, कांस्टेबल उपेंद्र सिह ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे