Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar जलजमाव को लेकर ग्रामीण परेशान, नाली न होना बना कारण




दुधारा-जातेडीहा सहित विभिन्न गांवो को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की स्थिति हुई बद से बत्तर
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। दुधारा-जातेडीहा सहित विभिन्न गांवो को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की स्थिति बद से बदत्तर हो गयी हैं। बारिश में मार्ग पर बन आये गड्ढो में गिरकर आये दिन लोग चोटिल हो जा रहे हैं तो वहीं आवागमन में लोगो को काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर मार्ग का निर्माण कार्य नहीं कराने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इस स्थानीय मार्ग की सुधि लेने की मांग की हैं।
ग्रामीण महबूब आलम नदवी, डा.अखतर हुसैन, लियाकत अली, मो.अरमान, नसीमुद्दीन, झाबर, महेंद्र, राम लक्षण, अलाउद्दीन, गुलाम रसूल, सुनील यादव, शिव कुमार, शरीफ अहमद, मुजीबुर्रहमान, मुजीबुद्दीन आदि ने कहा कि दुधारा, जातेडिहा, दुबौलिया, भरवलिया से होते हुए दसवां, सुकरौली तथा बजहरा जाने वाला मार्ग बद से बदतर स्थिति में है । मार्ग पर बन आये गड्ढो में हल्की बारिश में आवागमन में लोग गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्षो पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाये गये इस चार किमी मार्ग पर एक बार लगभग 1.5 किमी मार्ग का लेपन कर मरम्मत कार्य किया गया था। उसके बाद आज तक इस दयनीय मार्ग की सुधि लेने वाला कोई नहीं हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर इस मार्ग का निर्माण कार्य नहीं कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत दिनों से जर्जर हो चुके इस मार्ग की सुधि किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं ली जिसके नतीजन लगभग 4 किमी मार्ग बद से बदतर अवस्था में पहुंच गया है और आये दिन लोग इस मार्ग पर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर इस मार्ग के प्रति उपेक्षा बरतने की बात कही। ग्रामीणों ने इस दयनीय मार्ग की दशा सुधारने हेतु स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई हैं उन्होंने कहा अगर जल्द ही मार्ग का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो हम आंदोलन करने के बाध्य होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे