Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छात्रा का चेहरा खिल उठा बोली पढ़ लिखकर बनूंगी अफसर

वासुदेव यादव 

अयोध्या। श्री राम नगरी अयोध्या कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा गोद लिये गांव तिहुरा के बल्टिहवा का पुरवा में आज दर्जनों जरूरतमन्दों को बारिश में बचाव हेतु छाता, टार्च, छप्पर पर लगाने हेतु बड़ी पन्नी, मास्क व सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया।

   इस दौरान गांव की एक 11वीं की छात्रा प्रीति यादव को अयोध्या सीओ आरके राय, कोतवाल अशोक सिंह  प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी सुरेश यादव की ओर से साईकिल प्रदान की गई। साइकिल पाकर छात्रा प्रीति बोली कि पढ़ लिखकर अफसर बनकर सबको न्याय प्रदान करूंगी।   कोतवाल अशोक सिंह ने कहा कि पढ़ो लिखो योग्य बनो अपना सपना साकारकर समाज को और आगे बढ़ाओ। एक पढ़ी लिखी लड़की दो घरों को रोशन करती है। अतः सब  शिक्षित बनो। इस दौरान गांव के लोगो ने व सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुरेश यादव ने अयोध्या कोतवाल अशोक सिंह, सीओ आरके राय, दीपिका सिंह व आशीष मौर्य आदि के प्रति आभार जताए और इस सामाजिक कार्य की बहुत ही सराहना की। इस मौके पर अयोध्या कोतवाल ने कहा कि अभी गांव के लोगो को जो सरकारी मदद हो सकती है अन्य विभागों से भी उसे दिलवाया जाएगा, उसमें थोड़ा समय लगेगा, पर पात्र व जरूरतमन्दों को मदद जरूर होती रहेगी। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय बताए व अन्य कानून की जानकारियां प्रदान की गई।

 इस दौरान विश्व रामराज्य महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपिका सिंह, महासचिव आशीष मौर्य, सुप्रसिद्ध कथावाचक स्वामी चंद्रांशुजी महाराज, वाराणसी के ज्योतिषाचार्य सुधांशु त्रिपाठी महराज, दर्शननगर चौकी प्रभारी राजेश मिश्र, उपनिरीक्षक दीपशिखा सिंह, दीवान यसयन सिंह, पत्रकार वासुदेव यादव, बीएस लाठी व गांव के मुन्ना यादव सहित अन्य मौजूद रहे।


व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द हो: राकेश


अयोध्या। अयोध्या में पुलिस द्वारा व्यापारियो पर फर्जी केस दर्ज होने पर सपा प्रवक्ता राकेश यादव ने आक्रोश जताए है। 

 उन्होंने मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की है और कहा कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। यह बन्द हो। 


अयोध्या में खुला फ्री लाकर

अयोध्या। अयोध्या के एसएसपी शैलेश पाण्डेय , महन्त रामभूषण दास उर्फ कृपालु जी ने अमावां मन्दिर परिसर में फ्री लाकर का रविवार को उद्घाटन किया।  रामजन्मभूमि में दर्शन करने वालो को यहां सामान फ्री में जमा करने का अवसर मिलेगा। इससे राम भक्तो को लाभ होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे