Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झाँसी:पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार।

  

गिरवर सिंह 

झाँसी :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसता हुए  चेकिंग के दौरान बीती रात्रि पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ हो गई। जिसमें  थाना एरच, सर्विलांस एवं स्वाट की संयुक्त टीम को दो आरोपियो को पकडने मे सफलता मिली। वही एक बदमाश को पेर में गोली लगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी के  खड़ेनि से  गुरसराय वाले रास्ते श्रद्धा कन्या इंटर कालेज के सामने पुलिस  द्वारा चेकिंग की जा रही थी। दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रोका गया। बह नहीं रुके बल्कि बह   पुलिस  पर फायरिंग  करते हुए भागने लगे। पुलिस ने अपने को सुरक्षित करते हुए जवाबी फायरिंग की जिससे  रामप्रताप उर्फ पप्पू के दाहिने पैर में गोली लगी एवं दूसरे अभियुक्त हिम्मत सिंह उर्फ कल्लू पाल पुत्र लाखन पाल निवासी गोकुल उम्र करीब 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। घायल रामप्रताप को तत्काल बामौर सीएचसी ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार  27 जून को थाना एरच के  ग्राम गोकुल निवासी नैपाल सिँह की गाँव के ही रामप्रताप उर्फ पप्पू पुत्र राजेन्द्र सिंह एवँ अन्य दो लोगो के द्धारा हत्या कर दी गयी थी थाना एरच पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियो की गिरफ्तारी के लिये टीमो को लगाया गया था

बीते रोज   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के कुशल निर्देशन मे टीमो को चैकिँग के दौरान 25 हजार का इनामिया रामप्रताप हत्या मे वाँछित आरोपी को पकडने मे सफलता मिली एक अन्य आरोपी हिम्मत सिँह भी गिरफ्तार।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे