Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हाई प्रोफाइल मामला लव जिहाद के बाद जहर देकर हत्या का आरोप, पुलिस ने कब्रिस्तान से निकलवाया

 

गिरवर सिंह

झांसी: छतरपुर मध्य प्रदेश निवासी नीलम अहिरवार उर्फ अफरोज खान के साथ लव जिहाद के बाद  जहर देकर हत्या करने के आरोप लगाया मृतका को इलाज कराने के नाम पर झांसी लाया गया जहां उसकी मौत हो गई आरोपी ने झांसी के  रिश्तेदारों से मिलकर शब को दफना दिया था शिकायत पर  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सी एस पी लोकेश सिंह  के मार्गदर्शन में, झांसी पुलिस और  छतरपुर एम् पी  पुलिस  के द्वारा नीलम अहिरवार उर्फ अफरोज खान  के शव को प्रेम नगर थाना के ईसाई टोला ईदगाह कब्रिस्तान झांसी से  निकाला  गया ।उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेजा गया इस मामले में बजरंग दल जिला संयोजक सौरभ खरे उनकी टीम की, झांसी विभाग संयोजक बजरंग दल विनोद अवस्थी  जिला संयोजक अभिषेक सिंह राजपूत ,सह संयोजक विकास अवस्थी, सह संयोजक मयंक झा, सह संयोजक हरीश बजरंगी जिला सुरक्षा प्रमुख करण प्रताप सिंह, जिला गोरक्षा प्रमुख यशराज सिंह, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे