Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विकासखंड बामौर की ग्राम पंचायत इस्किल में भी हुआ शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण

गिरवर सिंह 

झांसी: जिलाधिकारी  आंद्रा वामसी ने जनपद के विकासखंड बामौर की ग्राम पंचायत इस्किल में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराकर जनपद में शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन कराने वाली तीसरी पंचायत बन जाने पर हार्दिक बधाई दी, उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण बहुत जरूरी है।

       


  जनपद झांसी के विकासखंड बामौर की ग्राम पंचायत इस्किल भी शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराकर जनपद में तीसरी अग्रणी पंचायत बनी। ग्राम पंचायत इस्किल में कोविड-19 टीकाकरण के द्वारा 2188 ग्रामवासियों को कोरोना के बचाव हेतु प्रथम वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीन लगाए गए व्यक्तियों में 18 से 44 वर्ष के 1257 एवं 45 से अधिक आयु के 931 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन का कार्य किया जा चुका है, जिसमें 1034 महिलाएं व 1054 पुरुष थे। पंचायत खरैला में इस समय 682 परिवार निवासरत हैं एवं गांव की कुल जनसंख्या 2775 है। कोरोना टीकाकरण में कुल 2188 का टीकाकरण किया गया है,जिसमें 587 ग्रामीण शामिल है जो गांव के बाहर रहते हैं उनमें 319 पुरुष तथा 267 महिलाएं भी शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे