Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मऊरानीपुर:खंड विकास अधिकारी द्वारा बदले कि भावना से दो मानदेय कर्मी हटाने से आक्रोश बड़ा

गिरवर सिंह

झांसी: गत 2 जून शुक्रवार को ब्लॉक परिसर मऊ रानीपुर में BDO के विभागीय अधिनस्थों से गलत आचरण से पेश आने के अलावा अमर्यादित असंसदीय भाषा मे बात करना सार्वजनिक रूप से अधीनस्थों के अपमान करने को लेकर हुये सांकेतिक धरना में,, BDO हटाओ ब्लॉक बचाओ,, का नारा जिस तरह बुलन्द किया था उसमें विभागीय सूत्रों ने बताया कि BDO ने अभी भी अपने आचरण में सुधार न करके विरोध करने वालो पर उल्टा हमला बोलते हुए गत 3 जून को मानदेय पर काम कर रहे मनरेगा व एक अन्य आपरेटर का भुगतान कर उन्हें कार्य से मुक्त करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया । सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को मुख्यालय से B D O की जांच व ब्यान लेने अधिकारी आएंगे जो अपनी रिपोर्ट उसी दिन उच्च अधिकारी को देंगे यदि उसमें BDO को हटाया जाता है तो वार्ता खत्म हो सकती है सूत्रों के अनुसार यदि ऐसा नही होता है तो बुधवार से ब्लॉक में फिर हंगामा शुरू होगा जो BDO के तबादले तक चलेगा बहरहाल BDO ने जिस तरह अपने तेवर दिखाए उन्हें अधीनस्थ झेलते रहे लेकिन जब पानी सिर के ऊपर से निकलने लगा तब यह नोबत आई। फिलहाल खामोशी से आरपार की जंग जारी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे