Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR... अनियंत्रित पिकअप खाई में पलटी एक मजदूर की मौत 2 दर्जन घायल


आनन्द तिवारी
जनपद बलरामपुर मे शनिवार की सुबह करीब 4:30 बजे लखीमपुर से बलरामपुर की तरफ आ रही पिकअप राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर गोपियापुर और उदयराज पुरवा के बीच में अनियंत्रित होकर पलट गई । बताया जा रहा है कि पिक अप में करीब 30 मजदूर सवार थे । दुर्घटना में सभी मजदूरों को चोटे आई जिसमें एक मजदूर रोहित की मृत्यु भी हो गई । घायलों को तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचाया गया । चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद 4 मरीजों की हालत गंभीर देखते हुए बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया । रेफर होने वाले मजदूरों में सोनी लाल उम्र 24 वर्ष को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से बहराइच भेजा गया, जबकि राकेश उम्र 20 वर्ष , बलराम यादव उम्र 25 वर्ष, व हीरालाल उम्र 30 वर्ष को 108 नंबर एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया । चारों घायलों को सुरक्षित मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती करा दिया गया है । कुछ घायलों का उपचार जिला मेमोरियल चिकित्सालय बलरामपुर में चल रहा है ।



जानकारी के अनुसार 17 जुलाई के और सुबह में लखीमपुर से पिकअप संख्या यूपी 138 एबी 4109 से लगभग 30 मजदूर बंदे पर काम करने के लिए सिद्धार्थनगर जा रहे थे मजदूरों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर गोपिया पुर के पास ड्राइवर को झपकी आ गई जैसे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरे खाई में जाकर पलट गई पिकअप पलटने से उसके नीचे सभी मजदूर दब गए क्योंकि बोर हो रहा था इसलिए सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने वाले तमाम लोग घूम रहे थे जिन्होंने पिकअप को पकड़ता देख तुरंत पुलिस वह एंबुलेंस को सूचना दी और सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भिजवाया जिला चिकित्सालय में 4 मजदूरों की हालत गंभीर होने के कारण बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया तथा शेष मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम छुट्टी दे दी गई बताया जा रहा है कि यह सभी लोग राप्ती नदी के किनारे बन रहे बांध पर कार्य करने के लिए जा रहे थे सभी मजदूर लखीमपुर जिले के थाना ईशा नगर के ग्राम गणेशपुर व उसके आसपास गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं । पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के समय पिकअप में 26 मजदूर सवार थे, जिनमें से 15 को गंभीर चोटे आई हैं, तीन की हालत गंभीर है जिन्हें बहराइच के लिए रेफर किया गया है तथा एक मजदूर रोहित की मौत हो चुकी है । मृतक मजदूर की लाश को पीएम के लिए बेहतर विधिक कार्रवाई की जा रही है साथ ही मजदूरों के परिजनों को भी संबंधित थाना के माध्यम से सूचना दे दी गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे