Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...जिले में 22 जुलाई से शुरू होगा नसबंदी शिविर


अखिलेश्वर तिवारी
लगातार बढ़ रही जनसंख्या को स्थिर करने के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रयास किये जा रहे है। जिसके तहत जिले की सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन की इच्छा रखने वाले दम्पत्ति को विभिन्न प्रकार के साधनों के बारे में बताकर जागरूक किया जा रहा है। केन्द्रों पर महिला एवं पुरूषों को परिवार नियोजन के लिए अस्थाई साधनों का वितरण भी किया जा रहा है।


आरसीएच के नोडल व एसीएमओ डा. बी.पी. सिंह ने शनिवार को बताया कि जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान एएनएम, आशा संगिनी व आशा कार्यकत्री अपने क्षेत्र में घर घर जाकर महिलाओं और पुरूषों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक कर रहीं हैं। आशा कार्यकत्री अपने क्षेत्र में योग्य दंपत्ति का चुनाव कर उनको परिवार नियोजन की अस्थाई सुविधाएं भी मुहैया करवा रहीं हैं। एसीएमओ ने बताया कि जिले में 11 जुलाई से अब तक जिले में 440 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन को अपनाया है वहीं करीब 02 हजार पुरूषों ने अस्पतालों में कंडोम की मांग की है। जिले में 1500 महिलाओं को छाया व 2100 महिलाओं को खाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां दी गई हैं। इसके अलावा 500 महिलाओं ने काॅपर टी और 05 महिलाओं ने नसबंदी भी करवाई है। यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ राम गुलाम वर्मा ने बताया कि जिले में नसबंदी सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए 22 जुलाई से नसबंदी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गैडास बुजुर्ग में 22 जुलाई को, बलरामपुर में 23 जुलाई को, तुलसीपुर में 24 जुलाई को, पचपेड़वा में 26 जुलाई, गैसड़ी में 27 जुलाई को, उतरौला 28 जुलाई को, श्रीदत्तगंज में 30 जुलाई को, शिवपुरा में 31 जुलाई तथा रेहरा बाजार 29 जुलाई को कैंप का आयोजन किया जाएगा। जो दंपत्ति परिवार नियोजन के स्थाई साधन को अपनाना चाहते हैं वह उपरोक्त स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर नसबंदी की सेवा ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे