Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:मनरेगाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर BDO बभनजोत को सौंपा ज्ञापन

 

दुर्गा सिंह पटेल/प्रदीप गुप्ता

मसकनवा/ बभनजोत:- ब्लाक बभनजोत के मनरेगा कर्मियों ने प्रदर्शन व अपनी मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी बभनजोत प्रदीप कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा।मनरेगा कर्मियों ने बताया कि सरकार विगत 15 वर्षों से उनकी समस्याओं के निस्तारण का वादा कर रही है।लेकिन उनकी मांगों का आज तक कोई निस्तारण नहीं किया गया।मनरेगा कर्मियों ने समान वेतन,महिला मेट की नियुक्ति ना करने,जेम पोर्टल को प्रतिबंधित करने,मनरेगा कर्मियों के विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई करने,मानव संसाधन नीति को लागू करने,मनरेगा कर्मियों को एकतरफा कार्रवाई में निलंबित करने की समस्याओं का निस्तारण ना करने के संबंध मे राज्यव्यापी प्रदर्शन किया गया।


उसी क्रम में विकासखंड बभनजोत पर भी प्रदर्शन किया गया और खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।मनरेगा  कर्मियों ने बताया कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो यह आंदोलन किसी दिन बड़े स्तर पर होगा। इस अवसर पर मनरेगा कर्मी दिनेश कुमार यादव, भगवत प्रसाद जावेद कमर, राम धीरज जायसवाल अंबिका प्रसाद, रवि जायसवाल, धर्मराज शास्त्री, प्रमोद पाण्डेय, अशोक सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे