Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय व सेवा नियमावली निर्गत करे सरकार: संजय द्विवेदी



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई सेमरियावां की बैठक संपन्न
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक अब्दुल हकीम इंटर कालेज दुधारा में सम्पन्न हुई। बैठक अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष अफ़सरूद्दीन व संचालन ब्लाक मंत्री तनसीब अहमद ने किया। जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि सरकार को वित्तविहीन शिक्षकों की पीड़ा का अंदाजा नही है, अन्यथा मानदेय व सेवा नियमावली निर्गत करने में इतना विलम्ब ना करती।
उन्होंने कहा कि शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए आर-पार का संघर्ष होगा, जिसके लिए संगठन को सशक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षकों का उत्पीड़न करने वाले सामन्तवादियों को उन्ही की भाषा में जबाब दिया जाएगा। 31 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष अदनान अहमद व मुहम्मद परवेज अख्तर को सेमरियावां ब्लाक का सदस्यता प्रभारी बनाया गया है। इस वर्ष संगठन की तहसील व ब्लाक इकाइयों को और सशक्त किया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष कमर आलम ने कहा कि वर्ष 2019 व 2020 का बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का पारिश्रमिक नही मिला। नवोदय प्रवेश परीक्षा के ड्यूटी का पारिश्रमिक भी नही मिला। बैठक में शिक्षकों के चयन व प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति, एनपीएस की समस्या, स्थानांतरण नीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रधानाचार्य मुनीर आलम, गिरिजानंद यादव, अदनान अहमद, कमर आलम, मोहम्मद अल्ताफ, फैय्याज अहमद, अफ़सरूद्दीन, अनिल चौधरी, मोहम्मद परवेज अख्तर, नाहिद जमाल अंसारी, जुबैर अहमद, ओबैदुल्लाह, तनसीब अहमद, फसीयउद्दीन, इस्तियाक अहमद, अरशद जलाल, कमर आलम, अब्दुलसलाम, मोहम्मद शाहिद, सबीह अहमद, रफी अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे