मायके निकली महिला, गुमशुदगी का मामला दर्ज
अगस्त 16, 2021
0
मनकापुर गोण्डा:मायके के लिए घर से निकली महिला गायब हो गई, मामले में पति की शिकायत पर मनकापुर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।मनकापुर थाना क्षेत्र के बल्लीपुर निवासी राधेश्याम गुप्ता ने दर्ज कराए गए गुमशुदगी में कहा है कि उनकी पत्नी राधा देवी दिनांक 12 अगस्त 2021 को अपने घर बल्लीपुर से अपने मायके गौरा चौकी के लिए निकली थी, लेकिन वह न ही अपने मायके पहुंची और ना वापस अपने घर बल्लीपुर पहुंची , राधेश्याम के अनुसार उनकी पत्नी की उम्र लगभग 50 वर्ष, रंग गोरा, काले बाल, हरे रंग की साड़ी-ब्लाउज, कमर पर बेल्ट बना हुआ है।
Tags



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ