Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अभियान चला कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री आयुष्मान सोनकर, विभाग संयोजक शिवम पाण्डेय के निर्देशन में नगर इकाइयों को एसएफडी के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत परसा नगर इकाई के द्वारा प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बटौरा मंदिर परिसर में स्वच्छता एंव जागरुकता अभियान चलाकर परिसर को स्वच्छ किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए होने कहा कि जब तक हम स्वच्छता को नहीं अपनाएंगे तब तक हम बीमारियों से दूर नहीं रह सकते।


बीमारियों से यदि हमें स्वयं को दूर रखना है तो स्वच्छता का अंगीकार करना पड़ेगा। अपने घरों के आसपास गंदा पानी न जमा होने दे, पॉलीथिन का प्रयोग यथासम्भव कम करें, कूड़ा इधर उधर ना फेंके उसे उसकी उचित जगह कूड़ेदान में डालें। महामारी को देखते हुए स्वच्छता अपरिहार्य है, इसलिए स्वच्छता को कहीं भी नकारा नहीं जा सकता चाहे हम ट्रेन के डिब्बे में हो किसी धार्मिक स्थल पर हों, विद्यालय में हों घर में हों गली मोहल्ले में हों गांव समाज, नगर आदि कहीं भी क्यों न हों। स्वच्छता रखना हमारा दायित्व है। इस कार्यक्रम के दौरान बाबा बटौरा मंदिर के पुजारी मोहित दुबे ने मार्गदर्शन दिया। नगरमंत्री वैभव द्विवेदी, नगर उपाध्यक्ष नित्यानंद तिवारी, हरिओम मिश्रा, नगर सह मंत्री प्रिया शुक्ला, अंशुमान त्रिपाठी, शिवांश मिश्रा, कीर्तिवर्धन सिंह, राम प्रकाश पाण्डेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे