Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पौवहारी आश्रम मन्दिर के वार्षिक भंडारे में पहुंचे अयोध्या के सभी दिग्गज सन्त महंत

वासुदेव यादव

अयोध्या। मणि पर्वत निकट स्थित अति प्राचीन मंदिर पौवहारी आश्रम मन्दिर में गुरुवार को वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया।

  इस दौरान मंदिर में प्रात काल विशेष पूजन अर्चन का आयोजन हुआ। इसके उपरांत यहां के महंत रहे राघवेंद्रदास महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान अयोध्या के सभी साधु संतों व शिष्यो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन व याद किया। मंदिर के वर्तमान अष्टम पौहारी महाराज स्वामी श्री कौशलेंद्रदास जी महाराज के द्वारा साकेतवासी राघवेंद्रदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान श्री कौशलेंद्रदास महाराज ने बताया कि वे अद्वितीय निर्मल छवि के सिद्ध सन्त थे। उन्होंने सदैव सभी भक्तों का मार्गदर्शन किया और उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान विराट भंडारे का आयोजन हुआ। कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन किया गया। भंडारे में पूरी अयोध्या के संत महंत और मंदिर से जुड़े शिष्यगण शामिल रहे। कार्यक्रम में आए सन्त महंत को अंग वस्त्र भेंट कर मंदिर के महंत कौशलेंद्रदास व प्रबंधक श्री डॉ. योगेश चतुर्वेदी जी ने स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में महंत कमलनयनदास, महंत जनमेजयशरण, महंत सुरेशदास, महंत रामभूषणदास कृपालु महाराज महंत मन मोहनदास, अधिकारी राजकुमारदास, पुजारी छविराम दास, जगतगुरु राम दिनेशचार्य, पुजारी राजूदास, पुजारी रमेशदास, महंत राम कुमारदास,परमानन्द मिश्र, जय प्रकाश, संपूर्णानंद शुक्ल सहित सभी संत महंत व शिष्य गण आदि हजारो की संख्या में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे