Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जश्न - ए - आजादी" के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन

सुनील उपाध्याय

बस्ती: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के डार्क इनसाइड रेस्टोरेंट में "जश्न - ए - आजादी" कवि सम्मेलन का आयोजन युवा कवि अभिषेक विरल के संचालन में किया गया ।



कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों ने इस अवसर पर प्रेरणादायी व ओज से भरी कविताएं सुनाई जिसकी सभी ने खूब सराहना की ।

 कार्यक्रम में कभी अभिषेक विरल ने "राम को लगे जो चोट दर्द हो रहीम को ऐसा अपना ये हिंदुस्तान होना चाहिए' कविता के साथ तमाम क्रांतिकारियों पर अपना काव्य पाठ किया ।


  कवि मोहम्मद अशरफ, कवि दीपक सिंह प्रेमी ,कवि हरिकेश प्रजापति ,शाश्वत पांडेय ,कवि मो आफताब, कवि  दीपक दुबे , संस्कार सिंह ,  अनुष्का चौरसिया , साक्षी शुक्ला  ने अपनी पंक्तियों से शहीदों और क्रांतिकारियों को नमन किया ।


   कार्यक्रम में काव्य पाठ के साथ अश्विनी सिंह ,उत्कर्ष श्रीवास्तव ,शुभम गुप्ता, राशि श्रीवस्तव ,नैना सोनी ,शाम्भवी शुक्ला ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की ।

   कार्यक्रम की शुरुवात पंकज गोस्वामी जी ने सरस्वती वंदना गाकर की ।

   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में  सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के जिला अध्यक्ष सतेंद्र श्रीवास्तव एवं संगठन मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव ने सभी कविगण और गीत कारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

   आयोजको ने अतिथियों को स्वामी विवेकानंद जी एवम नेता जी सुभाष चंद्र बोष जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे