Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न संस्थानों में हुए विविध आयोजन

 

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय टेंगनहा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विद्यालय में गांव की सबसे वरिष्ठ महिला से ध्वजारोहण कराने के साथ ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों के बजाय ग्रामीण इस कार्यक्रम को मनाएंगे। मीना मंच की बालिकाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण व मिशन शक्ति के बारे में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। तथा शिक्षिका पूजा सिंह ने महिलाओं को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया। इसके अलावा मीना मंच की बालिकाओं के साथ महिलाओं ने कार्यक्रम की प्रस्तुति में सहयोग किया।


कार्यक्रम में पूनम देवी, शहर बानो, राधा देवी, सीता, नैना देवी, राजवती के साथ स्कूल की बालिकाओं में सिमरन, सौम्या, सिंपी, शुभी, करिश्मा, आफरीन आदि बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


घंटाघर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया ध्वजारोहण

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत द्वारा हर गांव हर क्षेत्र हर नगर तिरंगा अभियान के तहत चौक घंटाघर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिवार द्वारा ध्वजारोहण तथा छोटे नौनिहाल बच्चों ने मनमोहक कविता प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात नगर के संभ्रांत व्यक्तियों, शिक्षकों, पुलिस कर्मियों व सामाजिक लोगों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभाविप के प्रांत सह मंत्री सौरभ मिश्रा व भाजपा नेता विनोद शुक्ला को विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बैच लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान नगर मंत्री अभिनव सिंह खालसा व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सरदार जोगिंदर सिंह जानी ने किया। इस अवसर पर अरुण वैश्य, अशोक सिंघानिया, अभाविप तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, जिला सहसंयोजक अमन सिंह रूद्र प्रताप सिंह, ऋषभ कनौजिया, चंद्रशेखर गोस्वामी, अमर सिंह अरविंद गुप्ता, श्रीराम सोनी, गोविंद सुल्तानिया, राघवेंद्र शुक्ला, अमित कौशल, पिंटू तिवारी, मनदीप सिंह, मयंक, अनिल गुप्ता आशीष सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


एनसीसी के कैडेटों एवं स्काउट्स  ने निकाली प्रभात फेरी

 आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर नगर के  कन्हैया लाल इंटर कालेज में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम कालेज के विद्यार्थियों , एनसीसी के कैडेटों एवं स्काउट्स द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसका नेतृत्व एनसीसी के मेजर राजाराम ने किया। कालेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान की धुन से परिसर गुंजायमान हो गया। कैडेटों के द्वारा हथियार से भारतीय ध्वज को सलामी दी गई। कई बच्चों ने राष्ट्र भक्ति गीत और भाषण दिए। विद्यालय में मुख्य आकर्षण का केंद्र विद्यालय विज्ञान अध्यापक ओम प्रकाश द्विवेदी का भारतीय परिधान धारण कर स्वतंत्रता के पावन पर्व पर विद्यालय में आना था। जिसकी बहुत प्रशंसा की गई। इस अवसर पर शिव कुमार पाठक, परीक्षा प्रभारी एनबी सिंह, सत्येन्द्र नाथ मिश्र, रमेश चंद्र, डॉक्टर आरडी सिंह, राकेश कुमार वर्मा तथा एनसीसी के गार्ड ऑफ ऑनर की टीम जिसमें प्रखर सिंह, हरी ओम, कोमल मौर्य, निवेदिता सिंह आदि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन एवं क्रियान्वयन प्रवक्ता एवं स्काउट प्रभारी अमित श्रीवास्तव ने किया।


रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में लाइफलाइन ब्लड सेवा समिति के द्वारा सद्गुरु मैरिज हाल परसपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए समाजसेवी शिवम तिवारी ने बताया इस रक्तदान शिविर में 25 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में आये सब इंस्पेक्टर बीपी पाल ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान ब्लड सेवा समिति के अध्यक्ष मोनू चौरसिया ने बताया इस शिविर में लगातार रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। युवाओं में भी रक्तदान के प्रति बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं रक्तदान करने आए युवाओं में एक पैर से विकलांग परसपुर निवासी आशीष सैनी ने कहा कि रक्तदान कर बहुत अच्छा लग रहा है। उनके शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी महसूस नहीं हो रही। उन्होंने बताया रक्तदान महादान के श्रेणी में आता है, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।

गोष्ठी एंव सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

स्वतंत्रता दिवस एंव माँ वाराही न्यूज़ के द्वितीय स्थापना दिवस पर नगर पालिका करनैलगंज के सभागार में एक गोष्ठी एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कवि, शिक्षक व पत्रकारों सहित क्षेत्रीय लोगों ने चैनल के संस्थापक सुभाष सिंह व उनकी टीम की प्रशंसा कर सम्मान दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.उदय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में माँ वाराही न्यूज़ की सराहना की।


गोष्ठी की अध्यक्षता अवधेश सिंह व संचालन याकूब सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलित करके हुआ। इस दौरान आये हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत हुआ। तत्पश्चात सभागार में उपस्थित वरिष्ठजनों, विद्वानों डॉ.उदय प्रताप सिंह, डॉ. आरबी सिंह प्राचार्य, डॉ.आफताब आलम, अवधेश सिंह, अंजनी कुमार दूबे, दिनेश कुमार सिंह, नीतीश कुमार श्रीवास्तव को माँ वाराही स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर हनुमान सिंह विशेन, लल्लन सिंह गंवार, अरुण सिंह परसपुर विकासमंच, कृष्ण कुमार, लखनलाल मिश्रा, सर्वेन्द्र सिंह हर्षित सिंह समेत अन्य जी लोगो ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान कुछ कवियों एंव शायरों ने अपनी-अपनी रचना भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि एंव अन्य गणमान्यों को अंग वस्त्र पहनाकर एंव बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान द्वितीय स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए मुख्य अतिथि व चैनल के सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अशोक शुक्ला, तेज बहादुर सिंह, अमरेंद्र सिंह, अमन, रितेश गुप्ता, रमेश पाण्डेय, कक्कन महराज, अवधराज गोस्वामी, मान सिंह, शिवानन्द जायसवाल, राजेश सोनी, रमेश पाण्डेय, रितेश सोनी, अनुराग, विवेक सिंह, हर्षित सिंह, प्रशान्त मिश्र, रोहित जायसवाल, अमित सिंह, प्रमोद सिंह, गब्बू सिंह, बबलू सिंह, चन्दर सिंह, प्रदीप सिंह, रिंटू सिंह, रवि प्रताप सिंह, तेज बहादुर सिंह, मैन बहादुर सिंह, पुनीत सिंह, अशोक सिंह, सत्यम सिंह, जमील रायनी, मोहम्मद अजीज, जयचन्द्र सिंह, प्रिंस सिंह, सुनील सिंह, ब्रजेश सिंह, कुलदीप सिंह, राहुल सिंह, निरतेश श्रीवास्तव, मन्नू सिंह, आशीष सिंह, राजू ,अखंड प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे