Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बसपा सरकार में बेसहारा ,गरीबों के लिए बनवाई गई कांशीराम आवास कालोनी दौलतमंदों को मिली, किराये पर चल रहे आवास

गिरवर सिंह 

झाँसी:पूर्व सरकार की मुख्य मंत्री मायावती के कार्यकाल में गरीब अस हाय के लोगो के लिए कांशीराम कालोनी बनवाई थी जिससे गरीब अपने आवास में रह सके ।

पात्र लोगो के साथ साथ उनमें कुछ अपात्र लोगों ने भी जुगाड लगाकर आवास स्वीकृत करा लिए 

लेकिन जितने लोगो के नाम आवास स्वीकृत हुए उनमें से अधिकाश लोग अपने आवासों को किराए पर चला रहे और बह  अपने निजी पक्के पैतृक मकान में रह रहे 

जबकि कांशीराम कालोनी उनके लिए बनवाई गई थी जिनके पास रहने को अपना मकान नहीं ,गरीब , दिव्यांग लोगो को स्वीकृति की गई थी 

पूर्व सरकार में बनवाई गई कालोनी में सभी सुविधाए उपलब्ध कराई गई 

आलम यह है जिनके नाम काशीराम कालोनी में आवास हे उन्हीं लोगों को  प्रधान मंत्री आवास  भी दिए गए हैं जो बह अपनी पैतृक जमीन पर बनवा रहे हैं 

सरकार के द्वारा लाखो रुपए खर्च करके जिन गरीबों के लिए आवास बनवाए थे बह  पात्रों को नहीं मिल सके। झांसी के ईमानदार मंडलायुक्त से गरीब लोगो ने मांग की उक्त कालोनी की जांच  कराई जाने की मांग की  ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे