रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हलधरमऊ सीएचसी पर मॉकड्रिल किया गया। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर स...
रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हलधरमऊ सीएचसी पर मॉकड्रिल किया गया। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां अंतिम पड़ाव में पहुंच गईं हैं। विशेषज्ञों के अनुसार संभावित तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने की संभावना है।
इस पर शासन के निर्देश पर विभिन्न तैयारियां की गई हैं। इनमें प्रत्येक सीएचसी पर पीकू वार्ड स्थापित किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय पर भी आधुनिक सुविधाओं से लैस पीकू वार्ड स्थापित किया गया है। इसमें ऑक्सीजन, वेंटीलेटर जैसी सुविधा दी गई हैं। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ में एसीएमओ की मौजूदगी में मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान स्पर्श तिवारी पुत्र राहुल तिवारी को कोरोना मरीज के रूप में लाया गया था। जिस पर चिकित्सकों ने उपचार का अभ्यास किया। तत्पश्चात एसीएमओ डॉ. जय गोविंद ने सीएचसी के दवाइयों का अवलोकन किया व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस मौके पर हलधरमऊ सीएचसी अधीक्षक संत प्रताप वर्मा, करनैलगंज सीएचसी अधीक्षक व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.सुरेश चन्द्रा, डॉ. अनुज, डॉ.अरुण कुमार, क्षयरोग पर्यवेक्षक राहुल कुमार, साधना मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, विरेंद्र कुमार, राम उजागर ओझा, राजेन्द्र बाबू, अजय सिंह, संतोष, शिवम, अशोक चौधरी, अनूप सिंह आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
COMMENTS