Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:विद्यालय में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में आॅन लाइन ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी‘ समारोह मनाया गया। ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों को संदेश दिया कि ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी‘ पर्व को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप मनाया जाता है। यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते है। श्रीकृष्ण देवकी और वासुदेव के 8वें पुत्र थे। श्रीकृष्ण का पालन-पोषण यशोदा माता और नंद बाबा की देखरेख में हुआ। श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में तभी से प्रतिवर्ष जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है।



‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी‘ के अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पल्टूराम (विधायक बलरामपुर सदर) तथा विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी का द्धीप प्रज्जवलित कर आरती किया। साथ ही कोषाध्यक्ष श्रीमती मीता तिवारी, अध्यक्ष डा0पी0एन0 तिवारी, सह निदेशक आकाश तिवारी उपाध्यक्ष शैलेस तिवारी सहित समस्त शिक्षणगण तथा समस्त स्टाफ नें आरती करके आशीर्वाद लिया।



‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी‘ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें सांस्कृति कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम नन्हें-मुन्नें बच्चों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के झांकी का आरती पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात् एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत हुआ, जिसमें एकल नृत्य (जूनियर ग्रुप) के अन्तर्गत तान्या श्रीवास्तव कक्षा-5 की प्रथम, काव्या श्रीवास्तव कक्षा-1 द्वितीय एवं सांझ श्रीवास्तव कक्षा-5 नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम (सीनियर ग्रुप) में प्रार्ची विश्वकर्मा कक्षा-12 स्वास्तिका पाण्डेय कक्षा-10 नें प्रथम स्थान, स्नेहाशीष श्रीवास्तव कक्षा-7 द्वितीय तथा जान्हवी राय कक्षा-9 नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। युगल नृत्य (जूनियर ग्रुप) में आराध्या पाण्डेय कक्षा-4 एवं अंजली मिश्रा कक्षा-6 प्रथम, गौरी शुक्ला कक्षा-5, सिद्धी गुप्ता कक्षा-5 नें द्धितीय एवं ख्याति मिश्रा कक्षा-3 तथा रिद्धी श्रीवास्तव कक्षा-3 नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम (सीनियर ग्रुप) में अंशिका कक्षा-8 एवं माशू श्रीवास्तव कक्षा-8 तथा निष्ठा सोनी कक्षा-10, स्वास्तिका पाण्डेय कक्षा-10 नें प्रथम स्थान, अंशी श्रीवास्तव कक्षा-12, श्रुतिकृति सेन कक्षा-12 नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में कक्षा-9 की छात्राओं नें (मैया यशोदा तेरा कन्हैया) नामक गीत पर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी जिसमें जान्हवी राय, साक्षी त्रिपाठी, अर्चना मिश्रा, मन्दिरा शुक्ला आदि नें प्रतिभाग किया एवं कक्षा-10 की छात्राओं नें (राधे-राधे-राधे) नामक गीत पर प्रियांशी त्रिपाठी, रितिका सिंह, उर्वशी पाण्डेय, तनिष्का कशौंधन एवं श्रेया गुप्ता आदि नें प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा-4 से कक्षा-12 के बच्चों नें प्रतिभाग किया जिसमें, स्नेहाशीष श्रीवास्तव कक्षा-7 प्रथम, मानिक श्रीवास्तव कक्षा-4 एवं माशू श्रीवास्तव कक्षा-8 नें द्वितीय, मान्या श्रीवास्तव कक्षा-7 नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत शिवांगी श्रीवास्तव कक्षा-9 की छात्रा नें भगवान कृष्ण का एक सुन्दर सा भजन (अच्चुतम केशवम् राम नारायणम) गा करके दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि श्री पल्टूराम (विधायक बलरामपुर सदर) तथा अभिभावकों नें कार्यक्रम को देखकर भाव विभोर होकर प्रशंसा किया।



श्री कृष्ण जन्माष्टमी‘ के अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, एवं अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेस तिवारी एवं प्रबंध तंत्र से ही श्रद्धा तिवारी, प्रियंका तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, डी0डी0 पाण्डेय, मेराज अहमद, पूनम चैहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अंजली सिंह, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आरिज रजा अंसारी, कपिल निषाद , राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला नें बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया। अन्त में प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी‘ पर नन्हें-मुन्हें बच्चों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाद में पुरूस्कृत करने का भी वादा किया है। इसी के साथ सबको प्रसाद वितरण करनें के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे