Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...आजादी का अमृत महोत्सव




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज मे आजादी के अमृत महोत्सव चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ तथा वीर शहीदों को नमन दिवस ऑनलाइन मनाया गया । बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से तथा ऑनलाइन इस ऐतिहासिक घटना के विषय में भी जानकारी दी गई । इस अवसर पर ड्राइंग पेंटिंग तथा भाषण प्रतियोगिता का भी ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9, 10, 11 तथा 12 के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।



जानकारी के अनुसार पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंध निर्देशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने विद्यालय परिसर में बतौर अतिथि पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर तथा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित तमाम पुलिस कर्मियों का स्वागत व अभिनंदन किया । काकोरी घटना के उपलक्ष्य में आयोजित हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के ऑनलाइन कार्यक्रम को बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया । डॉ तिवारी ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त 1925 को घटे काकोरी कांड को हमेशा राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र प्रसाद लेहडी तथा चंद्र शेखर आजाद सहित घटना में शामिल उन सभी क्रांतिकारियों के लिए जाना जाता रहेगा । काकोरी कांड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध भयंकर युद्ध छेड़ने की इच्छा से हथियार खरीदने के लिए ब्रिटिश सरकार का ही खजाना लूट लेने की एक ऐतिहासिक घटना थी, जो 9 अगस्त 1925 को घटी । हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के केवल 10 सदस्यों ने इस घटना को अंजाम दिया था । 



इस अवसर पर आयोजित ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 10 की प्रियांशी त्रिपाठी प्रथम, कक्षा 11 की कीर्ति सिंह द्वितीय तथा कक्षा 10 के आर्यन श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 के निखिल त्रिपाठी प्रथम, कक्षा 9 के ही आयुषी श्रीवास्तव द्वितीय तथा इसी कक्षा के प्रयान प्रसून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों को पुलिस विभाग द्वारा मौजूद अधिकारियों द्वारा भारत की आजादी का अमृत महोत्सव का प्रश्न पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । 

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी एवं अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, राघवेंद्र त्रिपाठी, अशोक कुमार शुक्ला, एके तिवारी, टीएन शुक्ला, डीडी पांडे, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अंजली सिंह, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आरिफ रजा अंसारी, कपिल निषाद, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला ने बच्चों के ड्राइंग पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता को देखकर सराहना की तथा प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निर्देशक डॉ तिवारी ने बच्चों को क्रांतिकारियों के बारे में महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन करते हुए उनको विस्तार से जानकारी दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे