Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वाराणसी : पाणिनि कन्या महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह संपन्न

वाराणसी:पाणिनि कन्या महाविद्यालय में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें पांचवी कक्षा से लेकर शास्त्री आचार्य कक्षा पर्यंत कन्याओं ने भाग लिया। सभी कक्षाओं के छात्राओं द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम किया गया। जिनमें भाषण प्रतियोगिता, संस्कृत कथा प्रतियोगिता, अष्टाध्यायी सूत्र अंत्याक्षरी, संस्कृत श्लोक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता संपन्न हुई।
इसी के साथ शास्त्रार्थ वेद में इतिहास है या नहीं, संस्कृत में काव्य पाठ छोटी छोटी छात्राओं द्वारा आत्म परिचय, संस्कृत प्रहसन, श्लोक गायन, कजरी, कव्वाली, अभिनय गीत आदि अनेक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें संस्कृत श्लोक व सूत्र अंत्याक्षरी दोनों प्रतियोगिता में शिप्रा आर्या को प्रथम स्थान भाषण प्रतियोगिता में छात्रा मीरा आर्या कक्षा 9, शुभांगी आर्या कक्षा 10, श्रद्धा मिश्रा कक्षा 11, दिव्यश्री मिश्रा, कक्षा 12 ज्योति - शिवांगी शास्त्री, दामिनी आर्या आचार्य, शास्त्रार्थ के पक्ष में मुदिता पांडे विपक्ष में पूजा आर्या को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर गत दिनों लखनऊ में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त आस्था आर्या व नेहा आर्या को भी सम्मान्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इन सभी कार्यक्रमों में मुख्य रूप से डॉ प्रशस्यमित्र शास्त्री रायबरेली, डॉ माधवी तिवारी-डॉ प्रीति वर्मा बीएचयू, डॉक्टर सुधीर कुमार आर्य जेएनयू दिल्ली, डॉक्टर हरिप्रसाद अधिकारी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, डॉ स्वरवंदना शर्मा वसंत कन्या महाविद्यालय, डॉ रत्नेश वर्मा, आर के चौधरी, रतन सिंह वाराणसी, लक्ष्मण माने महाराष्ट्र, अरुणाम्बुज आर्य गोरखपुर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शास्त्री आचार्य कक्षा की कन्याओं द्वारा आचार्या नंदिता शास्त्री के निर्देशानुसार संपन्न हुए। कार्यक्रम का आरंभ  वैदिक मंगलाचरण डा प्रीति विमर्शिनी के धन्यवाद ज्ञापन व शांति पाठ के द्वारा संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे