Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी शिक्षक गुणवत्तापूर्ण करें शिक्षण कार्य :डायट प्राचार्य

शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापक के मासिक गोष्ठी का हुआ आयोजन 

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेतापुर में शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापक के मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम रहें। संचालन आदित्य कुमार सोमवंशी ने किया। डायट प्राचार्य ने शिक्षा संकुल के कार्यों का विभाजन और प्रधानाध्यापक के लीडरशिप के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि कुशल प्रधानाध्यापक वही होता है जो अपने विद्यालय का सफल संचालन करता है और अपने बच्चों के शिक्षा के स्तर को शिखर तक पहुंचता है मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी शिक्षक एकजुट होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करें तभी हम मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षक संकुल की बैठक को संबोधित करते हुए  एआरपी राजीव विद्यालय विकास योजना पर विस्तृत चर्चा की। इसी क्रम में एआरपी धर्मेंद्र ओझा ने भाषा शिक्षण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल खेल में शिक्षा जो दी जाती है वह कभी विस्मृत नहीं होती है। प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण का विकास तभी संभव है जब अपनी मातृभाषा में पढ़ाया जाए। एआरपी योगेश गणित शिक्षण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। एआरपी शशांक शिक्षक संकुल के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर प्रमुख रूप से संजीव सोनी, राजीव शुक्ला, निवेदिता, लीलावती, हीरालाल, शारदा,मखदूम, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे