Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दिल्ली से गोंडा आ रही बस सैफई में ट्रक से भिड़ी, दो की हुई मौत

 

बी पी त्रिपाठी

गोंडा। बुधवार को दिल्ली से गोंडा आ रही बस नम्बर UP 81 -CP 4034  जो एक ट्रक से भिड़ गई। इस घटना में जिला प्रतापगढ़ थाना लालगंज अजहर ग्राम अल्लीपुर निवासी चालक दिलीप शुक्ला पुत्र अशोक सहित दो की दर्दनाक मौत हो गई। घटना आगरा -लखनऊ हाईवे पर रात्रि तकरीबन एक से दो बजे के बीच जिला इटावा थाना सैफई किलोमीटर 105 - 106 के बीच घटी। सैफई थाने के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की पहचान न होने पर उसका शव सैफई में पीजीआई के मर्चरी में रखवा दिया गया है। गोंडा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि मृतक की पहचान  जनपद या गैर जनपद से संबंधित है तो उनके परिवारजन सैफई थाने के मोबाइल नंबर 94544032808923873222 पर संपर्क करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे