Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

उपजिलाधिकारी से की घूसखोर लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

 

सुनील उपाध्याय

बस्ती:योगीराज में भी हर्रैया में नहीं थम रहा लखपालों का खुलेआम लूट लेखपालों के खुलेआम घुसखोरी को समाप्त कराने हेतु आज समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने उपजिलाधिकारी हर्रैया को सौंपे शिकायतीपत्र ने बताया कि खुलेआम घूस लेते छावनी लेखपाल प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव का पर्दाफाश हो चुका है जिनकी शिकायत बीते 19अगस्त को सर्विसलेन निर्माण हेतु हुए धरने में मिली थी जिसके सबूत हेतु घटना का वीडियो बनाया गया जिसमें लेखपाल खुलेआम पैसा लेकर मुवावजा बनाने की बात करते हुए एक लाख में से पच्चीस हजार हिस्सेदारी मांग रहा है।इतना ही नहीं घटना का वीडीओ जारी होने पर लेखपाल लोगों को खुलेआम धमकी दे रहा है।


उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी रिश्वत लेते लेखपालों का वीडियो वायरल हो चुका है इतना ही नहीं एक पखवाड़े पूर्व रेवरादास के लेखपाल हरी सिंह के खिलाफ शपथपत्र के साथ ग्रामीण  शिकायत कर चुके हैं किन्तु कार्यवाही न होने के चलते लेखपालों को कानून का डर नहीं है। अकेले छावनी लेखपाल द्वारा अब तक रवींद्र, हरीश,रामसंवारे, दिनेश,सत्यप्रकाश, रामकृपाल, पप्पू सिंह सहित दर्जनों लोगों से लेखपाल मुवावजे के नाम पर वसूली कर चुका है।श्री पाण्डेय ने लेखपालों की कार्यप्रणाली में सुधार व घूसखोरी पर लगाम लगाने हेतु छावनी लेखपाल प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव व रेवरादास के लेखपाल हरी सिंह के विरुद्ध तत्काल समुचित विधिक कार्यवाही की मांग की है।श्री पाण्डेय के साथ प्रिंस सिंह,रूपनरायन सिंह, अरूण सिंह,विवेक पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश तिवारी,ओमप्रकाश तिवारी सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे