गिरवर सिंह झांसी जनपद मऊ रानीपुर थाना ग्राम खरका सानी के रास पहाड़िया निवासी भजन लाल पुत्र रजोले उम्र 66 वर्ष गुरुवार को अपने खेत की रखवाली...
गिरवर सिंह
झांसी जनपद मऊ रानीपुर थाना ग्राम खरका सानी के रास पहाड़िया निवासी भजन लाल पुत्र रजोले उम्र 66 वर्ष गुरुवार को अपने खेत की रखवाली कर रहा था तभी किसी जहरीले कीड़े के काट लेने से उसकी मौत हो गई जब परिवार के लोग खाना देने पहुंचे तो देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़े थे परिवारजनों के द्वारा अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा चिकत्सकों ने मृत घोषित कर दिया परिवार में शोक की लहर दौड़ गई सूचना पर किसान नेता शिवनारायण सिंह व शेखर बड़ोनिया अपने किसान टीम के साथ पहुंचे किसान के परिवार को सांत्वना देते हुए शासन से मृत किसान के परिवार की पाच लाख मुआवजा दिलवाने की मांग करेगे क्योंकि मृतक किसान था
COMMENTS