Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में 25 सितंबर शनिवार को ‘प्राइमरी ग्रुप से बेबी सो प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, कक्षा-नर्सरी से कक्षा-5 तक के अभिभावकों का सम्मान तथा विद्यालय के प्रबन्धात्मक समिति के द्वारा चुने गये छात्र छात्राओं का बैज एवं सेरसा लगाकर सम्मान‘ का आयोजन किया गया।



जानकारी के अनुसार फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, संयुक्त सचिव संतोष कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेस तिवारी एवं प्रबन्ध समिति की श्रद्धा तिवारी एवं प्रियंका तिवारी, नें आये हुए मुख्य अतिथि रामचन्द्र बेसिक शिक्षा अधिकारी व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 चन्दन पाण्डेय का स्वागत किया । मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि नें माँ सरस्वती का माल्यार्पण के उपरांत द्धीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत के साथ अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्राइमरी ग्रुुप से बेबी सो प्रतियोगिता में भाग लेनें वाले छात्र छात्राओं में काव्या पाण्डेय, आराध्या पाण्डेय, सर्वेश शुक्ला, विजयेन्द्र शुक्ला, वरून कुमार श्रीवास्तव, श्रृयांश, श्रवन पाण्डेय कक्षा-नर्सरी, सिद्धार्थ तिवारी कक्षा-एल0के0जी0 और सौम्या तिवारी, आरूष शुक्ला कक्षा-यू0के0जी0 नें प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में फिजिकल रूप में आशुतोष यादव-प्रथम, वरून कुमार श्रीवास्तव-द्वितीय तथा अलीजा नें तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा ओवरआल में सिद्धार्थ तिवारी कक्षा-एल0के0जी0-प्रथम, आराध्या यादव कक्षा-नर्सरी-द्धितीय, आनवी शर्मा कक्षा-नर्सरी-तृतीय व काव्या पाण्डेय कक्षा-नर्सरी नें चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में अक्षत श्रीवास्तव, आदित्य राज, शहरान खान, आकर्ष श्रीवास्तव, एंजल सिंह, विराट मिश्रा, आरव शर्मा, नितिका सिंह, स्वास्तिका मोदनवाल, अवन्तिका चौधरी, काव्या श्रीवास्तव नें प्रतिभाग किया जिसमें आदित्यराज कक्षा-एल0के0जी0 तथा काव्या श्रीवास्तव कक्षा-1 (शंकर एवं पार्वती) के रूप में प्रथम, एंजल सिंह कक्षा-एल0के0जी0 (झांसी की रानी) द्धितीय एवं अक्षत श्रीवास्तव कक्षा-नर्सरी तथा नितिका सिंह कक्षा-यू0के0जी0 (कृष्ण एवं राधा) नें तृतीय स्थान प्राप्त किया।



 प्रबन्धात्मक समिति के द्वारा चुने गये छात्र छात्राओं का बैज एवं सेरसा लगाकर सम्मान समारोह में कक्षा-12 से अखिल श्रीवास्तव-हेड ब्वाय, प्रशस्ति सिंह-हेड गर्ल, कक्षा-10 से प्रियंका मोदनवाल (आजाद हाउस कैम्पन), तनिष्का कशौंधन (गांधी हाउस कैम्पटन), ऋचा विश्वकर्मा (सुभाष हाउस कैम्पटन) तथा आरूषी शुक्ला (टैगोर हाउस कैम्पटन), रिसिका सिंह स्पोर्ट कैम्पन गर्ल्स, अमर त्रिपाठी स्पोर्ट कैम्पटन ब्वायज, प्राची विश्वकर्मा सीनियर परफेक्ट गर्ल तथा श्रीश श्रीवास्तव सीनियर परफेक्ट ब्वाय, आभा मिश्रा एवं कीर्ति सिंह असिस्टेंट हेड गर्ल, उज्जवल गुप्ता एवं उज्जवल मनि ओझा असिस्टेंट हेड ब्वाय को मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों नें बैज एवं सेरसा देकर सम्मानित किया। अभिभावक छात्र सम्मान समारोह में आये समस्त अभिभावक तथा बच्चों का सम्मान करते हुए विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बताया कि जिस प्रकार इस कोरोना महामारी में हमारे विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें निरन्तर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय वाहन से अभिभावक के घर-घर जाकर बच्चों के पठन-पाठन का निगरानी करते रहे एवं अभिभावक से मिलकर उनका हाल-चाल जानते रहे। बच्चों को ऑन-लाइन, पी0डी0एफ0, व्हाट्सअप तथा जूम क्लास के माध्यम से उनका सारा वर्क देते रहे तथा बच्चे भी मन लगाकर करते रहे। हमारे विद्यालय परिवार के लिए बहुत से अभिभावक समय से फीस जमा करते रहे साथ ही हम लोगों का मनोबल बढ़ाया तथा हम लोगों का बहुत साथ दिया मैं उन सभी अभिभावकों को धन्यवाद देता हूँ।


 इस अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, एवं अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, संयुक्त सचिव संतोष कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेस तिवारी एवं प्रबन्ध समिति की श्रद्धा तिवारी एवं प्रियंका तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आरिज रजा अंसारी, कपिल निषाद, तौफीक अहमद, वली आलम, अभिषेक पाण्डेय, दुर्गेश प्रसाद यादव, प्रियंका शुक्ला, आकृष्ट शुक्ला, राजेश कुमार त्रिपाठी, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला आदि उपस्थित थे। अन्त में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें समस्त आये हुये अभिभावको ंको स्वर्ण पदक एव उपहार देकर सम्मान किया तथा छात्र छात्राओं को विद्यालय के अनुशासन के बारे में बताते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे