Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर:क्षेत्राधिकारी की देखरेख में हुई संदिग्धों की जांच

 

कमलेश जयसवाल

लखीमपुर खीरी :ईसानगर क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा की देखरेख में दोपहर बाद अलग अलग क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्धों की जांच शुरू हुई जो देर रात तक चलती रही। 



इस दौरान अचानक शुरू हुई जांच को देख अधिकतर लोग मुख्य सड़कों से न गुजरकर इधर उधर के सकरे रास्तों पर जाकर जांच से बचते हुए भी देखे गए। 


जांच के दौरान दो वाहनों को सीज कर कइयों का चालान भी काटा गया।



मंगलवार को थाना ईसानगर क्षेत्र के एनएच 730 पर खमरिया चौकी के पास समेत कटौली तिराहा समेत अन्य अलग अलग स्थानों पर सीओ टीएन दुबे की मौजूदगी में थाना पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों,वाहन व तीन सवारियों के साथ चलने वालों एवं बिना नम्बर के वाहनों के खिलाफ दोपहर बाद जांच शुरू कर हुई जो देर रात तक चलती रही।  


जांच के दौरान सीओ टीएन दुबे ने बताया कि ईसानगर क्षेत्र में शुरू की गई जांच में अभी तक बगैर नम्बर प्लेट की दो बाइकों को सीज करते हुए चालान भी काटे जा रहे है। 


यह अभियान देर रात तक चलाया जाएगा। 

इस दौरान खबर लिखे जाने तक निरीक्षक राजकरन शर्मा,अपराध निरीक्षक राजू राव ,उपनिरीक्षक शिवप्रकाश पाण्डेय समेत अन्य पुलिस अधिकारी जांच अभियान जारी रखे हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे