Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धानेपुर:विसर्जन के बाद महंत ने अपने सहयोगियों के साथ चलाया पोखरा सफाई अभियान।

बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला

धानेपुर गोण्डा:वर्षों पुरानी परम्परा के अनुसार इस बार भी विकास खण्ड मुजेहना के सोनबरसा स्थित मनवर नदी में नवरात्रि के बाद माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, पोखरा स्थित ज्वाला देवी मन्दिर के महंत छोटे बाबा ने बताया की प्रतिमा विसर्जन के बाद पोखरे में मूर्तियों के अवशेष तथा अन्य परित्यक्त पूजा सामाग्रियों को पोखरे में प्रवाहित किये जाने की वजह से पोखरा  काफी प्रदूषित हो गया था।


 जिसकी सफाई के लिए बाबा ने स्वयं व अपने सहयोगियों के साथ सफाई अभियान में कठिन परिश्रम कर पोखरे को साफ़ और स्वच्छ बनाया।


 बात चीत के दौरान बाबा जी ने जानकारी दी है, की आगामी 21 अक्टूबर दिन गुरूवार को पूज्य गुरुदेव श्री खरखर दास जी की तृतीय पूण्य तिथि पड़ती है ।



पूज्य गुरुदेव की स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाना है।


जिसमे क्षेत्र की जनता अनुयायी तथा सैकड़ों की संख्या में साधू सन्तों सहित विशिष्ठ जनो का आगमन होगा है।


इस लिए साफ़ सफाई स ले कर सभी प्रकार ब्यवस्था की देखरेख बाबा जी स्वयं कर रह हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे