Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच:समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष के मीटिंग के दौरान ग्रामीणो ने किया भव्य स्वागत

लगभग सैकडो ग्रामीणो ने ली सदस्यता, काई ग्राम सभाओ के लोगो ने लिया भाग

सलमान असलम

बहराइच (मिहींपुरवा)विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत विश्वनाथ गांव के रायबोझा के रेलवे स्टेशन पर आज दिनांक,31/10/2021 को अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष की समीक्षा बैठक हुयी जिसमें लगभग सैकडो ग्रामीणो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।



विषिष्ट  अतिथि के रहें माननीय जगदीश कुमार सिंह का भी ग्रामीणो ने जोरदार स्वागत किया , मीटिंग के दौरान अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष राईस रहमानी  ने सरकार के दोहरी नीति का अगाज करते हुये।


सम्मान निधि योजना व गरीबी रेखा कै नीचे जीवन यापन करने वालो को मुफ्त राशन देने के बदले में टैक्सो के नाम पर अधिक  टैक्स व मंहगाई को लेकर विस्तारीकरण  किया।


यह भी बताया की मात्र दो योजनाओ को फ्री कर सभी जरूरतमंद वस्तुओ को आसमान के करीब पहुंच दिया है जो चीज 2014 के पहले 10 रूपये की थी उसकी कीमत आज 100 में तब्दील कर दी गयी है। 


सरकार एक दो योजनाओ को फ्रि कर किसानो से व आमलोगो से उससे काई गुना टेक्स व मंहगाई बढा कर वसूलने का काम किया है 


इसके बावजूद भी हमारे देश में गरीब दर 80% पर पहुंच गयी है जी डी पी की बात करे तो वो हमारी कल्पना से भी परे, कोविड 19 को गम्भीरतापूर्वक से देखा जाये तो इस समय सरकार को खुद से ज्यादा जनता को रिवायेत देने चाहिए पर सरकार मंहगाई व gst  के नाम पर खुद जनता से रिवायेत लेना का काम कर रही है।



 साथ साथ यह भी कहा गया कि , 2014 से पहले प्रधानमंत्री मोदी जी खुद के भाषण सुन ले तो मुहं नही दिखा सकते, एक वक्त था जब मोदी जी स्टेज पर खडे होकर सरकार से 2 रू लिटर पिट्रोल बढने पर सरकार से मंहगाई की माॅग बोलवाने को तैयार थे। पर आज मोदी स्वयं मंहगाई की माॅ क्यो नही बोल रहे है , उसके साथ पूर्व मुख्य मंत्री अखलेश यादव की सकारात्मक उपलब्धियो को गिनाते हुये जनता से सहयोग की अपील की सचिव सुरेश कुमार ने भी जमकर वर्तमान सरकार की नीतियो का विरोध करते हुये पूर्व मुख्य मंत्री अखलेश यादव की उपलब्धियो को गिनाया, समीक्षा मीटिंग के दौरान लगभग सैकडो ग्रामीणो ने माल्यार्पण स्वागत किया साथ साथ सदस्यता भी गृहरण की इस दौरान लगभग 100 से 200  ग्रामीण मौजूद रहे।


 जिसमें

मुख्य अतिथि राइस रहमानी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि  जगदीश कुमार सिंह जिला सचिव सुरेश कुमार व गरिमामय सचिव जिब्राइल खान उपस्थित रहे साथ में विधानसभा कार्यकारिणी  बलहा व सेक्टर के अध्यक्ष,के साथ ग्रामीण, मुकीम खान करमुपुरवा,मोहम्मद हाशिम खान पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत विश्वनाथ गांव ,कारी मुजम्मिल खान,हुकुमदार खान, इरफान अली, सहजाद खां , नामदार खां ,इसरार खान, मोहम्मद रफी, हाफीज खान, मोहम्मद हनीफ खान, नसीरूद्दीन अली, मुबारक अली, मौजीपुरवा, मुनीर अहमद मोतीपुर, डाक्टर जुबेर अहमद बिछिया, हसमुल गोसाई गांव, शमीम आलम, मौजीपुरवा, विनय कुमार, अजोधिया गांव ,जिबराइल खान करमुपुरवा, मोहिउद्दीन गोसाई गांव, इकबाल खां लछ्मनपुर, पवनकुमार ,गंगाराम, राहत अली,हफीज खां, साहिद अली ,अनवर अली, सिराज खान करमुपुरवा, रामसागर, मुनव्वर अली कन्तोहला,सबलु खान करमुपुरवा,बुध्दिलाल, फकीर मोहम्मद, असलम, सब्बीर भाई, सैफ्उल्ला, जाहिद खान, इत्ययादि तथा और अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे