Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एनएच 730 पर हल्के वाहनों का शुरू हुआ आवागमन,लोगों ने राहत की ली सांस

 

शारदा का जलस्तर कम होने के बाद एनएच 730 पर छोटे वाहनों का शुरू हुआ आवागमन

हरीश अवस्थी

लखीमपुरखीरी:एनएच 730 पर गुरुवार की रात से कई फुट बह रहा पानी शनिवार को कम पड़ गया। जिसकी वजह से शुक्रवार को हाइवे पर बन्द हुए आवागमन फिर से दो पहिया व छोटे चार पहिया वाहनों के लिए शुरू कर दिया गया।



 जिसकी वजह से  सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ व्यापारियों,डॉक्टर व शिक्षकों का जिला मुख्यालय से आवागमन शुरू हो गया वहीं हाइवे पर तेज धाराएं चलने की वहज से क्षतिग्रस्त हुई सड़क को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को देर सायं तक बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक जारी रही। 


वहीं दूसरी ओर शारदा नदी के पानी से जलमग्न हुए गांव लुधौनी,मड़वा,अल्लीपुर,भट्ठीपुरवा,ऐरा,भिठौली,बसहिया, तमोलीपुर,खमरिया,सरैंया,गैसापुर,फत्तेपुर खनवापुर,लखपेड़ा,मूडी,बेंती सहदेव, रोटिहा, मंडूरा समेत अन्य गांवों के लोग जिला मुख्यालय से जुड़े रहने के लिए शुरू हुए हाइवे पर आवागमन से राहत की सांस ली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे