Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या:विधायक ने मृतक की पत्नी को 5 लाख रुपया दिलाने सहित आधा दर्जन सुविधा देने की घोषणा की

विधायक वेद गुप्ता ने गरीब परिवार के भरण पोषण करने और बच्चों की शिक्षा दिलाने की जिम्मेदारी लिया 


 वासुदेव यादव

 पूरा बाजार। अयोध्या:इस दुखद घटना के बाद हम आपके पति को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन हम आपके जीवन यापन का पूरा प्रबंध करेंगे उक्त उद्गार ग्राम मडना में रामू राजभर की मृत्यु के बाद परिवार को सांत्वना देने  पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर कहा          

               

उन्होंने एसडीएम सदर बृजेश कुमार सिंह से वार्ता कर परिवार को बताया कि आपको किसान सहायता के रूप में ₹5लाख प्रधानमंत्री आवास विधवा पेंशन दो बच्चों को 18 वर्ष तक प्रत्येक बच्चे को ढाई हजार रुपया प्रतिमाह मिलेगा उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा दिलाने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं ।


पीड़ित परिवार की दयनीय दशा देखकर विधायक काफी भावुक हो उठे उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव से कहा कि इनका कार्ड बनवा कर इन्हें राशन की व्यवस्था कराई जाए ।

          

विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि शराब अपराध की जड़ है मडना में शराब बनना पूरी तरह से बंद होगा इसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा और वह उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे जिसस बच्चों का भविष्य आगे चलकर सुरक्षित हो सके।


 विधायक के साथ गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हरिभजन गौड भाजपा नेता गब्बर सिंह ओम प्रकाश यादव थानाध्यक्ष महाराजगंज वीरेंद्र कुमार राय चौकी प्रभारी पूरा बाजार राम अवतार राम मौजूद थे पीड़ित परिवार के आवास पर काफी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे