Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:डॉक्टर जे पी पांडे बने एमएलके के नए प्राचार्य


अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थापित पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड कहा जाने वाला महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डॉक्टर जनार्दन प्रसाद पांडे ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया ।

 
निवर्तमान प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने उन्हें पद भार देते हुए बधाई दी । महा विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव रिटायर्ड कर्नल आरके मोहन्ता ने प्राचार्य डॉक्टर जे पी पांडे को पदभार ग्रहण कराया ।



         जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा प्राचार्य पद हेतु घोषित परिणाम में एमएलके पीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर जनार्दन प्रसाद पांडे को आठवां स्थान दिया गया था। 


डॉक्टर जे पी पांडे को 21 अक्टूबर को महाविद्यालय मे प्रबंध समिति के सचिव रिटायर्ड कर्नल आरके मोहंता ने पदभार ग्रहण कराते हुए महाविद्यालय की ख्याति को बढ़ाने तथा शैक्षिक स्तर को निरंतर ऊपर ले जाने की कामना करते हुए बधाई दी ।पदभार ग्रहण करने से पूर्व डॉ पांडे ने महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह से संपर्क कर नियुक्ति पत्र प्राप्त किया । महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह ने डॉक्टर पांडे से महाविद्यालय के विकास लगन व पूर्ण क्षमता से कार्य करने की अपेक्षा की ।


 नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के उपरांत डॉक्टर पांडे ने स्वर्गीय महाराजा दिग्विजय प्रसाद सिंह, पूर्व संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद सिंह एवं महाराजा धर्मेंद्र प्रसाद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके सिंह ने डॉक्टर पांडे को माला पहनाकर स्वागत किया और गौरवान्वित होते हुए अपना पदभार प्रदान किया प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव बीके सिंह ने भी डॉक्टर पांडे को बधाई दी । 



डॉ पांडे ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकताएं विद्यालय की अनुशासन को बनाए रखते हुए शैक्षिक स्तर को उच्च शिखर तक ले जाना है । 


उन्होंने कहा की बलरामपुर पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण गरीबी में जीवन यापन कर रहे तमाम छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने यहां आते हैं । 


उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में तकनीकी शिक्षा की कक्षाएं संचालित कराने के लिए वह लगातार प्रयास जारी रखेंगे । महाविद्यालय में नए पाठ्यक्रमों में बी फार्मा, डी फार्मा, बीएससी एजी, एलएलबी, डीएलएड व नर्सिंह जैसे तमाम व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम को शुरू कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों से सहयोग की भावना रखते हुए रांची का स्तर को लगातार आगे बढ़ाने में सहयोग करने की अपील की । 


उन्होंने कहा कि उनकी डिग्री स्तर की शिक्षा वर्ष 1995 में एमएलके पीजी कॉलेज से पूर्ण हुई थी और वर्ष 2001 से लगातार उन्होंने शिक्षक के रूप में कार्य किया है । 


उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिले से निवासी होने के नाते महाविद्यालय के चतुर्दिक विकास के लिए पूरा प्रयास करूंगा, जिससे कि क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान किया जा सके । 


पदभार ग्रहण कराते समय मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह, डॉक्टर आलोक शुक्ला, डॉक्टर सद्गुरु प्रकाश, डॉ राजीव रंजन डॉक्टर राघवेंद्र सिंह डॉक्टर दिनेश मौर्य डॉ जितेंद्र भट्ट व डॉक्टर प्रखर त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के अधिकांश शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे