Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुण्डा पुलिस व आबकारी ने संयुक्त रूप से 82 पेटी अवैध शराब के साथ एक को दबोचा

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम रैय्यापुर मे अवैध शराब की खेप उतरने की खास मुखबिर की सूचना पर पहुंची आबकारी व पुलिस टीम द्वारा ग्राम रैय्यापुर में एक बारगी दबिश दी गयी,जहाँ लाल जी सरोज पुत्र स्व0 दुजई सरोज निवासी ग्राम रैय्यापुर थाना कुण्डा,प्रतापगढ़ के घर के बाहर उक्त बतायी गयी पिकअप नं0- यूपी 72 एटी 6958 खड़ी मिली, जिसकी तलाशी ली गयी तो वाहन के अन्दर से रायल प्लेयर ब्राण्ड के कुल 18 पेटियाँ पायी गयी तथा लाल जी सरोज उपरोक्त के घर से रायल प्लेयर ब्राण्ड की 08 पेटियां कुल 26 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी।



 मौके से लाल जी सरोज पुत्र स्व0 दुजई सरोज नि0 ग्राम रैय्यापुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में लाल जी सरोज द्वारा बताया गया कि उक्त गाड़ी वाहन संख्या - यूपी 72 एटी 6958, सोनू उर्फ मोनू उर्फ नीरज यादव पुत्र अशोक यादव, ग्राम सिया थाना बाघराय की है, यही व्यक्ति मुझे शराब लाकर देता है तथा अभी कुछ देर पहले यह यहाँ मौजूद था, आप लोगों की गाड़ी देखकर यहाँ से भाग गया। 



लालजी सरोज द्वारा बताये गये तथ्यों के आधार पर उक्त पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र बाघराय के ग्राम सिया स्थित सोनू उर्फ मोनू उर्फ नीरज के घर से रायल प्लेयर ब्राण्ड की कुल 51 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी। सोनू उर्फ मोनू उर्फ नीरज घर पर मौजूद नहीं मिला।



उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय में मु0अ0सं0-381/021 धारा-419, 420, 467, 468, 486 भादवि, 60/63/72 आबकारी अधि0 व 103/104 व्यापार और पण्य वस्तु चिन्ह अधि0 पंजीकृत किया गया है। फरार अभियुक्त सोनू उर्फ मोनू उर्फ नीरज यादव की तलाश की जा रही है। 

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती मय हमराह थाना कुण्डा व आबकारी निरीक्षक पीयूष विक्रम मय आबकारी टीम, क्षेत्र तृतीया, कुण्डा रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे