Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वजीरगंज के भगोहर में अमृत महोत्सव की धूम

 डॉ ओपी भारती 

वजीरगंज(गोंडा)।क्षेत्र के  भगोहर चौराहे पर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने की धूमधाम से तैयारियां शुरू हो गई हैं।



अमृत महोत्सव आयोजन समिति की बैठक का वंदे मातरम जयकारे के साथ राम शंकर पांडेय,राष्टीय धावक व पूर्व फौजी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुआत की।



 स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के आयोजक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के  जिला कार्यवाह नन्दिनी नगर रविंद्र गोस्वामी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए अनगिनत वीरों ने बलिदान दिया लेकिन तत्कालीन अंग्रेज इतिहासकारों ने बहुत सारे मिथक हमारे सामने रखे।



 जिसके कारण समाज में जो विमर्श बना वह अत्यंत भ्रामक एवं असत्य है।हमें सही इतिहास समाज के सामने लाना चाहिए।15 अगस्त 1947 को जब हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई तो विश्व की प्राचीनतम सभ्यताएं नए रूप में उभर कर सामने आईं लेकिन विघटनकारी और सत्ता लोलुपता की शक्तियों के चलते प्रकृति निर्मित अखंडित भारत भूमि खंडित हो गई ।



स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का यह वर्ष हमारे लिए सिंहावलोकन का अवसर है।


 इस अवसर पर राम सजन  गोस्वामी,डा. राम पाल गुप्ता ,हुकुम दत्त मौर्य, साधू राम सिंह, शशिधर पांडे ,त्रिलोकी पांडे ,आदित्य, गुड्डू दुबे,अरुण शुक्ल, डा. धर्मपाल गुप्ता,बृजेश,समर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे