Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विधायक खब्बू तिवारी की रिहाई के लिए हनुमंतलला से याचना, हुवा सुंदरकांड पाढ़ का आयोजन

अयोध्या (वासुदेव यादव) गोसाईगंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू की रिहाई को लेकर पूरे शहर में जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान का क्रम जारी है। 


इसी के तहत शनिवार को अयोध्या में नयाघाट स्थित सिद्ध पीठ तुलसीदास की छावनी में सुंदरकांड का विधिवत पाठ आयोजित किया गया। 


तुलसीदास की छावनी में आयोजित अनुष्ठान में हनुमंतलला से सैकड़ों लोगों व भक्तो ने अनुष्ठान के जरिए याचना की, विधायक खब्बू तिवारी जी को जल्द रिहा किया जावे। 

 


इस अनुष्ठान में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे सभी ने हनुमान जी से विधायक खब्बू तिवारी की अविलंब रिहाई की प्रार्थना की। 


बताते चलें कि ‌विगत दिनों एक फोर्जरी मामले में गोसाईगंज विधायक को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है। इस घटना के बाद विधायक खब्बू के समर्थकों ने उनकी रिहाई को लेकर अनुष्ठान का जो दौर शुरू किया आज वह उत्सव के रूप में तब्दील हो गया है। 


अनुष्ठान के संयोजक परमार्थी गौ सन्त सेवी महंत मलखानदास जी महाराज ने कहा कि सत्य हताश हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। 


जबकि लोकप्रिय प्रधान श्यामजी दूबे ने कहा कि ‌विधायक को षडयंत्र के तहत फंसाया गया है। वह जल्द ही हम सब के बीच नई ऊर्जा के साथ मौजूद होंगें, विरोधी परास्त होंगें। 


भगवान बजरंबली सब कष्ट दूर करेंगे। इस सुंदरकांड पाठ के दौरान विवेक मिश्र, अज्जू तिवारी, सोनू सिंह, अतुल सिंह, दीपक पाठक, ठेकेदार नन्हें स‌िंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे