Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर: दिन दहाड़े लाखों की चोरी से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

 

आर के गिरी

गोंडा। मनकापुर-झिलाही मार्ग पर स्थति हिन्दू सिंह पुरवा भिटौरा में दिन दहाडे एक मकान का ताला तोडकर लाखों के जेवर व नकदी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। घटना अभी साढे बारह बजे दिन की बतायी जा रही है।

  


 कोतवाली मनकापुर के कस्बा क्षेत्र में स्थित बाबूलाल शाहू पुत्र भुसैली शाहूं का मकान है। शाहू का परिवार सब्जी का व्यापार करता है। पीडित परिवार के अनुसार घर के सभी सदस्य दुकान पर थे।




 बडे लडके को बाराबंकी जाना था तो वह जब कपडा बदलने के लिए दुकान से घर पहुंचा । बाहर से मेन गेट पर लगे ताले को खोला तो दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद आवाज दिया तो अगल बगल के लोग इक्ट्ठा हुए । 



इस दौरान पीछे से चोर दरवाजा खोल कर भाग गये। चोरों घर के चार कमरों में रखे बाक्स , आलमारी , बेड को खोल कर उसमें रखे जेवर व नकदी लेटर फरार हो गये। दिन दहाडे हुई मेनरोड की घटना सुन काफी भीड इक्टठा हो गयी।



 घटना की सूचना पर डायल 112 पहुंची। इसके बाद कोतवाली पुलिस के एस आई अश्वनीराय भी घटना स्थल पर पहुंचे।



कोतवाल हेमंत कुमार गौड ने बताया कि टेलीफोनिक सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के एस आई अश्वनीराय को मौके पर भेजा गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे