Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान

 

...प्रदर्शन स्थल पहुंचे समाजसेवी ने कहा बहिष्कार नहीं सच्चे सेवक को करें मतदान

सुनील उपाध्याय

बस्ती।जिले मे आजादी से आज तक आवागमन हेतु एक मार्ग से भी वंचित छावनी बाजार स्थित गुण्डा कुंवर ग्रामसभा के 500की वाली वाले पूरे तिलक गांव के आक्रोशित  सैकड़ों ग्रामीणों ने आज 2022में मतदान बहिष्कार का ऐलान कर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रातः काल से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया  प्रदर्शन की सूचना मिलते ही दोपहर बाद प्रदर्शन स्थल पहुंचे।


समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने 6माह के अन्दर सड़क निर्माण कराने हेतु जिम्मेदारों को बाध्य करने का आश्वासन दिया श्री पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान हमारा अधिकार ही नहीं जिम्मेदारों को जगाने का हथियार भी है ।



यदि हम हथियार ही नहीं चलायेंगे तब तो जिम्मेदार और भी निरंकुश व तानाशाह हो हो जायेंगे ऐसे में हम क्षेत्र व विधानसभा के ही नहीं अपितु पूरे जनपद व सूबे के मतदाताओं से आग्रह करते हैं कि आप मतदान का बहिष्कार न कर अपने मताधिकार का प्रयोग सच्चे सेवक के पक्ष में करें जो पांच साल निरन्तर जनता के समस्या समाधान हेतु तत्पर रहे न कि चुनाव में धनबल व दल-बल के साथ आपको सपने दिखाते उन्होंने कहा कि आप यकीन करें जिस तरह अमहट पुल,अण्डरपास निर्माण, घाघरा के कटान सहित क्षेत्र की अनेक समस्याओं का हमने समाधान कराया है ।



आप सब मेरा साथ दें मैं 6माह के अन्दर आपको सड़क दूंगा ।इस मौके पर शिवकुमार भट्ट,संदीप भट्ट,अलगू प्रसाद शर्मा, ठाकुर प्रसाद, कपिल देव, अंजनीकुमार, सुरेन्द्र,पिन्टू, हजारीलाल, ओमप्रकाश,राममिलन, सहदेव, केदारनाथ, राधेश्याम, ठाकुर प्रसाद, रामनिरंजन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सहयोग व संघर्ष का संकल्प लेते हुए प्रदर्शन समाप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे