Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद खेल महाकुंभ के सभी प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण पत्र:हरीश द्विवेदी

 

विभिन्न विधाओं के पांच सौ विजयी तथा एक हजार प्रतिभागियों को मिलेगा सांत्वना पुरस्कार

सुनील उपाध्याय

बस्ती। 13 नवंबर से अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे सांसद खेल महाकुंभ का समापन 21 नवंबर को होगा। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी 26 प्रकार के खेल तथा सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को समापन समारोह के दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

                



 कार्यक्रम के आयोजक सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि 20 नवंबर को सभी खेल तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का फाइनल मैच संपन्न हो गया है।



 सभी प्रकार के खेलों तथा सांस्कृतिक विधा के विजयी प्रतिभागियों को आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वालीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, खो खो, हॉकी, शतरंज, टेबल टेनिस, ताईकवांडो, गायन, काव्य, भाषण व नृत्य के विजेता महिला पुरुष सीनियर जूनियर श्रेणी के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लगभग पांच सौ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मेडल सील्ड तथा नकद पुरस्कार दिया जाएगा इसके अलावा 1000 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

           



   सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि विभिन्न विधा के खेल व सांस्कृतिक आयोजन में हिस्सा लेने वाले कुल 12 हजार प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कहा कि पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम 21 नवंबर को स्टेडियम प्रांगण में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।



 प्रशस्ति पत्र वितरण के लिए सभी खेलों तथा सांस्कृतिक विधाओं का काउंटर लगाकर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर गोवा से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी के साथ आयुक्त बस्ती, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती तथा जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे।




 समापन समारोह के द्वितीय सत्र में देश के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास तथा उनकी टीम का काव्य पाठ आयोजित किया गया है। जिसका शुभारंभ सांय 6 बजे से होगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे