Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर आईटीआई में 'आजादी का अमृत महोत्सव' पर हुआ सांस्कृतिक-संध्या का आयोजन

राकेश श्रीवास्तव

मनकापुर गोंडा:आईटीआई लिमिटेड संचार विहार के प्रेक्षागृह में 20 नवम्बर शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत आईटीआई कीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद आईटीआई लिमिटेड द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई।

वीडियो


 कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीआई लिमिटेड के इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव, मानव संसाधन प्रमुख वाई एस चौहान, उपमहाप्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप तिवारी, महामंत्री उमेश चन्द्र, ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री नदीम जाफरी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


 

आजादी का अमृत महोत्सव समारोह आज सारे देश में मनाया जा रहे हैं। उसी क्रम में स्कूल के बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उन सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मुख्य समारोह में पुरूस्कृत किया।



 इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति से सम्बंधित समूह नृत्य, कश्मीर पर नृत्य, आजादी पर लघुनाटिका सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।



 उपस्थित जन समुदाय मनमुग्ध होकर तालियां बजाने को मजबूर हो गए। आजादी के इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक सदभावना दौड़ 21 नवम्बर को सुबह आयोजित की गई जो संचार विहार की श्रमदेवी लेन से आफिसर क्लब तक हुई।




 इस सदभावना दौड़ को मानव संसाधन प्रमुख वाई एस चौहान ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम संचालन आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जे के श्रीवास्तव ने किया।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी यू के विसेन, कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष आर के सिंह, जवाहरलाल, मीडिया प्रभारी राम लखन वर्मा, एम पी दुबे, अजीत कुमार, के पी मिश्रा के अलावा कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।



 इस सारे कार्यक्रम की रूप रेखा कीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के सचिव कपिल श्रीवास्तव, कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष गुरूबक्स, बलवन्त यादव, कन्हाई कुमार पाल, बलराम द्वारा तैयार की गई थी जो लोगों ने बहुत सराहा।



 अंत मे मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आईटीआई मनकापुर में इतने अच्छे कार्यकम होते रहते हैं। साथ ही उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा भी की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे